UP News: दिल्ली में हुए आतंकी ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिदा को लेकर वैसे-वैसे ही सनसनीखेज खुलासे होते जा रहे हैं. जांच एजेंसियों का दावा है कि शाहीन आतंकी संगठन जैश की महिला विंग की इंडिया हेड थी. अब सामने आया है कि शाहीन लखनऊ में कई संदिग्धों से मिली थी. फिर ये संदिग्ध अयोध्या राम मंदिर तक भी गए थे.
ADVERTISEMENT
जांच में सामने आया है कि शाहीन 2 महीने पहले ही लखनऊ आई थी. इस दौरान उनसे लखनऊ में कई लोगों से मुलाकात की थी. इन सभी को संदिग्ध बताया जा रहा है. जिन लोगों से शाहीन ने मुलाकात की थी, उनमें से कुछ लोग बाद में अयोध्या राम मंदिर में भी गए थे.
कौन-कौन गया था अयोध्या?
जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि शाहीन शाहिदा लखनऊ में किस-किस से मिली थी और वह कहां-कहां गई थी? कश्मीर पुलिस शाहीन को फरीदाबाद से गिरफ्तार करके श्रीनगर लेकर गई है. उससे सख्त पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो-जो जानकारी सामने आ रहा है, उस जानकारी को कश्मीर पुसिस यूपी एटीएस को दे रही है.
बताया जा रहा है कि अब यूपी एटीएस और पुलिस शाहीन और उसके भाई डॉक्टर परवेज के पड़ोसियों से भी पूछताछ करने जा रही है. शाहीन के भाई परवेज अंसारी को लेकर भी जांच एजेंसियों का शक गहराता जा रहा है. माना जा रहा है कि शाहीन का भाई परवेज भी फरीदाबाद से पकड़े गए जैश के आतंकी मॉड्यूल में शामिल था. जांच एजेंसियों के मुताबिक, परवेज देश से भागने की फिराक में था. मगर उससे पहले ही वह पकड़ा गया.
शाहीन के पास से मिला था हथियार
आपको बता दें कि डॉक्टर शाहीन को कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था. शाहीन आतंकवादी डॉक्टर मुजम्मिल के बेहद करीबी थी. इसे भी जांच एजेंसियों ने फरीदाबाद से ही दबोचा था. बता दें कि शाहीन ने यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की थी और साल 2013 तक वह कानपुर मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रही थी. इस दौरान उसका तलाक भी हो गया था. शाहीन के पूर्व पति कानपुर में डॉक्टर हैं. शाहीन के पति का कहना है कि जब से तलाक हुआ है, उनका शाहीन से कोई संबंध नहीं है. यहां तक की शाहीन के दोनों बच्चे भी अपनी मां को नहीं जानते.
गौरतलब है कि दिल्ली ब्लास्ट में मौतों का आंकड़ा 13 पर पहुंच चुका है. अभी तक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. भारत सरकार ने इसे आतंकी हमला भी मान लिया है. ब्लास्ट के बाद से ही कश्मीर से लेकर हरियाणा और पश्चिम यूपी में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. अभी तक कई डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया गया है तो कई को हिरासत में लिया गया है.
ADVERTISEMENT









