UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मस्जिद के बाहर ही बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी. पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे-उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी भी दी. पत्नी का आरोप है उसका पति से तलाक का केस चल रहा है. मगर उसने इसी दौरान दूसरा निकाह भी कर लिया है. मस्जिद के बाहर पत्नी के साथ मारपीट कर रहे पति की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
ADVERTISEMENT
बांदा से आया शर्मनाक मामला
ये पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि वह 19 सितंबर के दिन कोर्ट की तारीख से लौट रही थी. उसी दौरान रास्ते मे मस्जिद के पास नमाज पढ़कर पति आया और उसे रिक्शे से जबरन उतरवाकर कहा कि उसे कुछ मुकदमों के बारे में उससे बात करनी है.
पत्नी का आरोप है कि जैसे ही वह उसके साथ मस्जिद के गेट के पास पहुंची, तभी उसने मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके साथ काफी बदतमीजी की. उसके शरीर पर हाथ लगाया और उसका हाथ भी मरोड़ा.
पीड़िता का कहना है कि उसके पति और ससुर ने उसके साथ मारपीट की है. पीड़िता का ये भी कहना है कि उसके पति ने बिना तलाक लिए, दूसरा निकाह भी कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह आरोपी के साथ 2020 में हुआ था. मगर 2021 से वह अलग रह रही है, क्योंकि ससुराल में उसके साथ घरेलू हिंसा की गई. पीड़िता के मुताबिक, अब पति कोर्ट में चल रहे केस वापस लेने का प्रेशर बना रहा है. फिलहाल मस्जिद के बाहर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.
वीडियो देखिए
एएसपी शिवराज ने मामले को लेकर ये कहा
इस मामले को लेकर बांदा एएसपी शिवराज ने बताया, पति और उसकी पूर्व पत्नी के बीच तलाक और घरेलू हिंसा का केस कोर्ट में चल रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
