महाराजगंज DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो! फिर इसकी पूरी कहानी पता चली

UP News: यूपी के महाराजगंज में जिलाधिकारी यानी DM ऑनलाइन मीटिंग कर रहे थे. तभी मीटिंग में किसी शख्स ने अश्लील वीडियो चला दी.

Maharajganj news

यूपी तक

• 11:10 AM • 12 Aug 2025

follow google news

UP News: जिलाधिकारी ऑनलाइन बैठक ले रहे हो, कई अधिकारी भी वीडियो कॉल के जरिए जुड़े हुए हो और तभी कोई ऑनलाइन पोर्न वीडियो चला दे…हड़कंप मचना तय है. दरअसल यूपी के महाराजगंज से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां जिलाधिकारी ऑनलाइन मीटिंग में जुड़े हुए थे. मगर तभी ऑनलाइन मीटिंग में जुड़े एक शख्स ने पोर्न वीडियो चला दी. 

यह भी पढ़ें...

शख्स ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ही पोर्न वीडियो प्ले कर दिया. जैसे ही जिलाधिकारी की नजर इसपर पड़ी, उन्होंने फौरन मीटिंग खत्म की और मामले में सख्त एक्शन के आदेश दे डाले. अब इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हैरानी की बात ये भी है कि इस ऑनलाइन मीटिंग में महाराजगंज जिलाधिकारी के साथ बीएसए रिद्धि पांडेय, बेसिक शिक्षा विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारी और एनआईसी भी मौजूद थे.

जैसन नाम के शख्स ने किया कांड

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा एनआईसी सभागार से ई-चौपाल के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं की जानकारी के लिए ऑनलाइन मीटिंग की जा रही थी. डीएम शिक्षकों, पत्रकारों और आमजन के साथ ऑनलाइन ही संवाद कर रहे थे. अधिकारी और जनता अपनी-अपनी समस्याएं रख रहे थे. जर्जर भवनों, मिड डे मील, किताबों को लेकर भी बात हो रही थी.

तभी जैसन नामक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन अश्लील वीडियो प्ले कर दिया गया. एनआईसी में लगे टीवी स्क्रीन पर डीएम की नजर जैसे ही इस पर पड़ी, उन्होंने फौरन मीटिंग को बंद कर दिया. डीएम ने तभी एसपी से बात की और मामले की जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दे डाले.

फिलहाल इस मामले से हड़कंप मच गया है. एबीएसए ने मामले को लेकर केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिक्षा अधिकारी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया, जिलाधिकारी ऑनलाइन जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान जैसन नाम के शख्स ने ऑनलाइन अश्लील वीडियो प्ले कर दी. इसी के साथ अर्जुन नाम के शख्स ने  अभद्र भाषा का प्रयोग किया. केस दर्ज करवाया गया है.

    follow whatsapp