उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची जिला अधिकारी से डीएम बनने की इच्छा जताती हुई नजर आ रही है. बता दें कि जिला अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी औरैया के बाढ़ प्रभाविक इलाके में दौरा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सदर विधायक गुड़िया कठेरिया भी मौजूद थीं. तभी उनके पास आई एक बच्ची ने बात करते हुए बताया कि वह आगे चलकर डीएम बनना चाहती है. इसपर जिला अधिकारी ने उसे नेता बनने की जब सलाह दी तो उसने तुरंत मना कर दियाा. फिहलाल जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी का बच्ची से बातचीत करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
ADVERTISEMENT
डीएम से बातचीत का वीडियो वायरल
बता दें कि औरैया के जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और सदर विधायक गुड़िया कठेरिया बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान कक्षा चार में पढ़ने वाली एक मासूम बच्ची अपने पिता के साथ उनसे मिलने आई. जब बच्ची ने जिलाधिकारी
से बताया कि वह आगे चलकर डीएम बनने चाहती है तो जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने उससे कहा कि 'जिलाधिकारी बनने में बहुत मेहनत लगती है और 14 घंटे तक काम करना पड़ता है. उन्होंने बच्ची से कहा कि 'आप नेता बनो..नेता बड़े होते हैं और हम उनके नीचे होते हैं.' लेकिन बच्ची ने जिद पकड़ ली और कहा कि वह नेता नहीं जिलाधिकारी ही बनना चाहती है. गाड़ी में बैठी विधायक गुड़िया कठेरिया ने जब उससे पूछा कि 'फिर नेता कौन बनेगा?' इसके बावजूद भी बच्ची अपने फैसले पर अटल रही. उसने कहा कि वह मेहनत करने को तैयार है और जिलाधिकारी बनकर ही दिखाएगी.
जिलाधिकारी ने बच्ची के आत्मविश्वास को देखते हुए उसे खूब पढ़ने और स्कूल में टॉप करने की सलाह दी ताकि वह ग्रेजुएट होकर परीक्षा की तैयारी कर सके. इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
