UP News: संत प्रेमानंद महाराज हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. उनके प्रवचनों के वीडियो हर दिन सुर्खियों में रहते हैं. अब वृंदावन के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में आग लगी है. संत प्रेमानंद श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी के फ्लैट में रहते हैं. बताया जा रहा है कि इसी फ्लैट में शनिवार रात करीब 11 बजे आग लगी थी.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि संत प्रेमानंद का फ्लैट श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी में है. वह फ्लैट नंबर-212 में रहते हैं. इसी फ्लैट में शनिवार रात आग लगी थी. राहत की बात ये रही कि घटना के समय बाबा फ्लैट में नहीं थे. पिछले कुछ दिनों से वह आश्रम में ही रह रहे थे. जिस समय ये आग लगी, आश्रम से जुड़े कुछ लोग फ्लैट में रह रहे थे.
कैसे लगी आग?
बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी. घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग को फोन किया गया. फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
1 महीने से आश्रम में हैं संत प्रेमानंद
संत प्रेमानंद महाराज की बात करें तो वह परिक्रमा मार्ग स्थित अपने राधा केली कुंज आश्रम में रहते हैं और वहां पर ही श्रद्धालुओं से बात करते हैं. वह पिछले 1 महीने से आश्रम में ही हैं. फिलहाल संत प्रेमानंद पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर (सीओ सदर) प्रीतम पाल सिंह ने बताया, फ्लैट में आग लगने की सूचना थी. मौके पर फायर ब्रिगेड आई और आग पर काबू किया. यहां संत प्रेमानंद जी के शिष्य रह रहे थे.
ADVERTISEMENT









