UP News: हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक केस, मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा का शार्प शूटर रहे शाहरुख पठान का मुजफ्फरनगर में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. पुलिस को काफी समय से इस बदमाश की तलाश थी. अब जब शाहरुख पठान का शव उसके घर पहुंचा, तब वहां का मंजर देख पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए.
ADVERTISEMENT
दरअसल जब शाहरुख पठान का शव मुजफ्फरनगर के खालापार में पहुंचा, तब वहां भारी भीड़ पहुंच गई. नमाज ए जनाजे में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. उसके जनाजे को कंधा देने की चाहत भी लोगों में देखी गई. हालातों को देखते हुए पहले से ही मुजफ्फरनगर पुलिस इलाके में तैनात थी. इस दौरान पुलिस अलर्ट पर रही और पूरी तरह से एक्टिव रही.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी से संपर्क, संजीव जीवा का शूटर…STF ने मुजफ्फरनगर में जिस शाहरुख पठान को ढेर किया, कौन था ये?
ग्राउंड का मंजर देखिए
कौन था शाहरुख पठान?
शाहरुख पठान मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गैंग का शूटर था. इसके खिलाफ हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक केस थे. आरोप है कि इसने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. गिरफ्तार होने के बाद शाहरुख को जेल भेज दिया गया. यहां वह संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आया. फिर वह संजीव जीवा के लिए काम करने लगा. फिर वह फरार हो गया.
आरोप है कि जीवा के कहने पर ही इसने हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या की थी. फिर इसने अपने खिलाफ गवाही देने वाले की भी हत्या की. इसे फिर गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल ये बेल पर बाहर था. मगर इसने जेल से बाहर आने के बाद अपने खिलाफ गवाही देने वालों को धमकाना भी शुरू कर दिया था. आरोप है कि संभल में इसने हत्या की भी कोशिश की थी, जिसमें पुलिस ने केस दर्ज किया था. परसों रात एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ द्वारा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में शाहरुख पठान मारा गया.
ADVERTISEMENT
