UP News: उत्तर प्रदेश में हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. हर तरफ पैनी नजर रखी जा रही है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच यूपी के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने ऐसे 5 लोगों को पकड़ा है, जो अपनी धार्मिक पहचान और भेष बदलकर कांवड़ शिविर में जाकर कांवड़ियों का सामान चोरी करते थे.
पुलिस का बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी सुहेल, शेरखान, आसिफ, आबिद और आसिफ को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये सभी कावड़ यात्रा के दौरान लगे कावड़ सेवा शिविरों में कावड़ियों के भेष में घुसते थे.
फिर ये अपना हिंदू नाम रख लेते थे. इसके बाद ये शिविरों में रखे कांवड़ियों का सामान चोरी कर लेते थे. आरोप है कि ये कांवड़ शिविरों में अराजकता फैलाने का काम भी करते थे, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंचे.
पुलिस ने मौके से पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी आरोपियों को पुलिस ने मौके से पकड़ा है. ये सभी कांवड़ शिविर में से चोरी कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि 14 जुलाई को पुलिस ने इन सभी को एक कावड़ शिविर से गिरफ्तार किया है. वहां ये शिवभक्त कावड़ियों का सामान चोरी करने की फिराक में थे. बता दें कि पुलिस इन सभी को जेल भेज चुकी है.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया, अब इन सभी के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
