उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक भयावह हादसा हो गया. यहां लाहसुना रोड पर हारून नामक व्यक्ति अपनी मारुति 800 कार में गैस रिफिलिंग कर रहा था, तभी अचानक कार में आग लग गई. बता दें कि आग की चपेट में आने से हारून गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घायल हारून को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ यह हादसा?
पुलिस और दमकल विभाग के मुताबिक, हारून अपनी कार में गैस रिफिलिंग कर रहा था. अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव और चिंगारी से आग भड़की, जिससे कार पूरी तरह जल गई. यह घटना इस बात की चेतावनी भी है कि गैस रिफिलिंग केवल पेट्रोल पंप या अनुभवी तकनीशियन की देखरेख में ही करानी चाहिए.
दमकल अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि “बुढाना कोतवाली क्षेत्र के लुहूसना रोड पर हारून नामक व्यक्ति अपनी मारुति 800 में गैस रिफिलिंग कर रहा था. इस दौरान अचानक आग लग गई. हमारी फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे पूरी तरह बुझाया. घायल मालिक की हालत नाजुक है और उसका इलाज अस्पताल में प्रॉपर चल रहा है. यह हादसा घरेलू तरीके से रिफिलिंग करने के कारण हुआ, जबकि आमतौर पर यह पेट्रोल पंप पर ही किया जाता है. ऐसे काम में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.”
दमकल की प्रतिक्रिया और राहत कार्य
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए कई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. दमकल अधिकारियों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर नियंत्रण न पाया गया होता तो यह हादसा और भी बड़ा बन सकता था.
यह भी पढ़ें: इटावा के इस्कॉन मंदिर में कहां से आ गया 6 फीट लंबा और 10 किलो वजनी अजगर? इसे देख डरे लोग
ADVERTISEMENT









