मुजफ्फरनगर में पिछले छह महीनों में एचआईवी संक्रमण के 119 मामले आए सामने

भाषा

• 07:23 AM • 11 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिछले छह महीनों (एक अप्रैल से 30 सितंबर तक) में एचआईवी संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए हैं.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिछले छह महीनों (एक अप्रैल से 30 सितंबर तक) में एचआईवी संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें...

जिला अस्पताल के एंटी रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट (एआरटी) केंद्र के प्रभारी वीके जौहरी ने बताया है कि नए मामलों में से 78 पुरुष, 34 महिलाएं और तीन ट्रांसजेंडर हैं, कुल मामलों में एक लड़की और तीन लड़के भी शामिल हैं.

उन्होंने आगे बताया कि इस साल दर्ज किए गए मामलों में से किसी की अब तक मौत नहीं हुई है. एंटी रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट केंद्र के अनुसार, जिले में पिछले सात वर्षों में 2,239 मामले सामने आए हैं, यानी सालाना औसतन 319 मामले हैं. इनमें से इलाज के दौरान अब तक 221 लोगों की मौत हो गई है.

यूपी सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े 77 मामले बिना वजह बताए वापस लिए: SC में रिपोर्ट

    follow whatsapp
    Main news