मुरादाबाद में आपस में भिड़े मुस्लिमों के 2 गुट, जमकर किया पथराव फिर अंदर की ये वजह पता चली

मुरादाबाद के उमरी सब्जीपुर गांव में मुस्लिमों के दो पक्षों के बीच फिर से पथराव और झड़प हुई. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जगत गौतम

07 Sep 2025 (अपडेटेड: 07 Sep 2025, 06:12 PM)

follow google news

मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में मुस्लिमों के दो पक्षों के बीच फिर से हिंसक झड़प हुई है. शुक्रवार शाम को हुई इस घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया. इस पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक पक्ष छत पर खड़े लोगों पर पत्थर फेंक रहा है, जबकि दूसरा पक्ष अपनी छतों से जवाबी पथराव कर रहा है. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए. 

यह भी पढ़ें...

पुरानी रंजिश फिर उभर आई

उमरी सब्जीपुर गांव मस्जिद में मार्च के महीने में इसी तरह से जबरदस्त मारपीट हुई थी. मार्च के महीने में भी यहां मस्जिद के बाहर दोनों पक्षों के बीच भीषण झड़प हुई थी. उस झड़प में बेल्ट से भी मारपीट हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे. उस घटना के बाद भी दोनों पक्षों के कई लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी लेकिन अब फिर से इसी तरह की हिंसा की तस्वीरें सामने आई हैं.

जश्न-ए-मिलादुन्नबी जुलूस में हुई कहासुनी

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद जश्न-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान शुरू हुआ. आरिफ और खलील पक्ष के बीच मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट और पथराव का रूप ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागना शुरू कर दिया. 

पुलिस ने की कार्रवाई 

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 27 नामजद और लगभग 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मझोला योजना के जरिए मिलेगा शानदार घर, सिर्फ 29.69 लाख में खरीदें 2BHK फ्लैट, डिटेल्स जानें

    follow whatsapp