मुरादाबाद में दिन दहाड़े एक जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. यहां के करूला क्षेत्र में रविवार शाम हिंदू समाज पार्टी के नेता कमल चौहान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये वारदात संभल रोड की बताई जा रही . बदमाशों ने कमल चौहान पर करीब से दो गोलियां दाग दीं. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को कारण माना जा रहा है. इस मामले में सनी उर्फ सोनू दिवाकर पर संदेह जताया जा रहा है. दोनों के खिलाफ पहले से ही अपराधिक मुकदमे दर्ज रहे हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
कौन थे कमल चौहान?
कमल चौहान मुरादाबाद के संजय नगर इलाके के रहने वाले थे. ये एक हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बताए जा रहे हैं. एसपी सिटी रण विजय सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कमल सिंह चौहान अपने घर की तरफ जा रहे थे. घर के पास ही उनके ऊपर अटैक हुआ है. गोली लगने के बाद अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी मौक हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस तहरीर की प्रतिक्षा कर रही है.
आपको बता दें कि हिन्दू संगठन के नेता की मौत पर AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सरकार कों घेरा है. वह मुरादाबाद में एक कार्यक्रम कर रहे थे. इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस वारदात का जिक्र करते हुए सरकार पर सवाल उठाए और कानून व्यस्था की कड़ी निंदा की.
ADVERTISEMENT
