Moradabad Police Encounter: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मंझोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दुष्कर्म और उत्पीड़न के आरोप में वांछित दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है. बता दें कि इसके बाद दोनों को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस पर की गई फायरिंग
पुलिस के अनुसार, रात्रि गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवक बाइक पर आते दिखाई दिए. उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
पॉक्सो एक्ट के तहत है मामला दर्ज
एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी रणविजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान अविनाश यादव और विजय ठाकुर के रूप में हुई है. दोनों पर नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म और उत्पीड़न का आरोप है और उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी माफी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी ने एसएसपी के सामने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगी जो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के लिए भी चौंकाने वाला दृश्य था. पुलिस इसे अपराधियों का डर और कानून के प्रति दबाव का नतीजा मान रही है. बता दें कि पुलिस ने मौके से एक बाइक, दो तमंचे, कुछ जिंदा कारतूस, एक खोखा और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जिन्हें आगे की जांच में शामिल किया जाएगा.
आगे होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुरादाबाद पुलिस ने दोहराया है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हिंदू जातियों के नाम पर मुस्लिम चला रहे बैंड...मुरादाबाद में अब ये नया विवाद भड़क गया, मामला क्या है?
ADVERTISEMENT
