Meerut News: मेरठ की एक सफेद बिल्डिंग के एक कमरे से धुआं उठते देखा गया. सूचना मिलने पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने कमरे के दरवाजा तोड़ा. कमरे के अंदर का नजारा डरावना था. यहां पुलिस और लोगों को हेड कॉन्स्टेबल विभोर का शव जलता हुआ मिला. पुलिसकर्मी के जलि हुई बॉडी देख हर कोई सहम गया. आग लगने का कारण बीड़ी या सिगरेट की चिंगारी को माना जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारी फॉरेंसिक जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके. इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है.
ADVERTISEMENT
एसएसपी विपिन ताडा ने आग लगने के कारण को लेकर ये बताया
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत में रात को हेड कॉन्स्टेबल विभोर के कमरे में आग लगी. आसपास के लोगों ने धुआं देखा और पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा. बिस्तर पर उनका जलता हुआ शव मिला. पहली जांच में यह प्रतीत होता है कि धूम्रपान के कारण आग लगी. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
यहां देखें SSP का पूरा बयान
शामली के रहने वाले थे विभोर
हेड कॉन्स्टेबल विभोर शांत स्वभाव के माने जाते थे. वे मेरठ पुलिस लाइन में तैनात थे. विभोर मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले थे और 2011 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे.
ये भी पढ़ें: मेरठ की अंजली ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राहुल की करा दी हत्या, फिर रो-रोकर करती रही झूठा नाटक
ADVERTISEMENT









