मेरठ की अंजली ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राहुल की करा दी हत्या, फिर रो-रोकर करती रही झूठा नाटक
मेरठ के एक जंगल में कुछ दिन पहले राहुल नाम के व्यक्ति का शव पड़ा मिला था. राहुल की हत्या गोली मारकर की गई थी. इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी अब पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने राहुल की पत्नी अंजली और उसके प्रेमी अजय को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT

मेरठ के एक जंगल में कुछ दिन पहले राहुल नाम के व्यक्ति का शव पड़ा मिला था. राहुल की हत्या गोली मारकर की गई थी. इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी अब पुलिस ने सुलझा ली है.राहुल की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी अंजली और उसके प्रेमी अजय को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में अंजली ने बताया कि उसका प्रेम संबंध पिछले डेढ़ साल से अजय नीमका के साथ था. ऐसे में अंजली का अक्सर उसके पति से विवाद होता था जिसके बाद उसने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर राहुल की हत्या की साजिश रची.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला मेरठ के अगवानपुर गांव की है. यहां जंगल में पिछले 1 नवंबर को एक व्यक्ति का शव पड़ा मिल जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी.गांव में खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान राहुल के रूप में की. राहुल के हत्या की खबर जैसे ही उसकी पत्नी अंजली को मिली वह बेहोश हो गई. इसके बाद मृतक के पिता टेकचंद ने थाना परीक्षितगढ़ में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
प्रेमी को लेकर पति-पत्नी में विवाद
इस बीच पुलिस को पता चला कि अंजली और राहुल के बीच कुछ समय से लगातार विवाद चल रहा था. ऐसे में पुलिस ने इस केस को दूसरी तरह से सुलझाने की कोशिश की. पुलिस ने अंजली को लेकर सारे सबूत जुटाने शुरू कर दिए. इस दौरान उसके प्रेमी अजय नीमका का पता चला. पुलिस की जांचे में ये भी सामने आया कि अंजली और अजय के बीच पिछले डेढ़ साल से संबंध था. दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलते थे जिसकी जानकारी राहुल को हो गई थी.इसके बाद भी राहुल ने अंजली को बहुत समझाने की कोशिश की.लेकिन उसने अजय से मिलना और बात करना बंद नहीं किया. इस बीच पुलिस को कुछ ऐसे फोन रिकॉर्ड्स भी मिले जिसमें अंजली ने फोन पर प्रेमी अजय के साथ मिलकर राहुल को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस बीच 1 नवंबर की रात अजय ने राहुल को घर से बुलाया और झगड़े के दौरान तमंचे से तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद अजय ने शव को झाड़ियों में घसीटकर फेंका और फरार हो गया. गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अजय मोटरसाइकिल से नीमका नहर पुल के पास कहीं भागने की फिराक में है. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर दबोच लिया. तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. उधर अंजली को भी घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: यूपी में वेलनेस सेंटर बनाने पर कैपिटेल इन्वेस्टमेंट में 30% की सब्सिडी, जानें इस शानदार योजना का कैसे उठाएं फायदा











