Meerut-Varanasi Vande Bharat News: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नॉर्दर्न रेलवे ने मेरठ सिटी से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली 22490/22489 वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा को आज यानी 27 अगस्त से वाराणसी स्टेशन तक बढ़ा दिया है. अब मेरठ से सीधे वाराणसी तक की यात्रा आसान हो गई है. यह कदम यात्रियों को तेज और सुविधाजनक रेल कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे मेरठ, लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों के बीच यात्रा और भी सुगम हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
इस ट्रेन का ये होगा रूट
वंदे भारत ट्रेन का नया रूट मेरठ सिटी से शुरू होकर हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जंक्शन, अयोध्या धाम और आखिर में वाराणसी जंक्शन तक जाएगा. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन संचालित होगी.
वंदेभारत का डिटेल शेड्यूल यहां नीचे चेक करिए
- मेरठ सिटी से वाराणसी (ट्रेन नंबर 22490):
- मेरठ सिटी प्रस्थान: 06:35
- हापुड़ आगमन/प्रस्थान: 07:08 - 07:10
- मुरादाबाद आगमन/प्रस्थान: 08:35 - 08:40
- बरेली आगमन/प्रस्थान: 10:04 - 10:06
- लखनऊ जंक्शन आगमन/प्रस्थान: 13:45 - 13:55
- अयोध्या धाम आगमन/प्रस्थान: 15:53 - 15:55
- वाराणसी जंक्शन आगमन: 18:25
वाराणसी से मेरठ सिटी (ट्रेन नंबर 22489):
- वाराणसी जंक्शन प्रस्थान: 09:10
- अयोध्या धाम आगमन/प्रस्थान: 11:40 - 11:42
- लखनऊ जंक्शन आगमन/प्रस्थान: 13:40 - 13:50
- बरेली आगमन/प्रस्थान: 17:13 - 17:15
- मुरादाबाद आगमन/प्रस्थान: 18:50 - 18:55
- हापुड़ आगमन/प्रस्थान: 20:10 - 20:12
- मेरठ सिटी आगमन: 21:05
इस शेड्यूल के मुताबिक यात्री सुबह 06:35 बजे मेरठ से चलकर कर शाम 06:25 बजे तक वाराणसी पहुंच सकेंगे. वापसी में वाराणसी से सुबह 09:10 बजे चलकर मेरठ रात 09:05 बजे पहुंचेंगे.
रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 और वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है. इसके अलावा, www.railmadad.indianrailways.gov.in और रेल मदद ऐप के माध्यम से भी अपडेट्स लिए जा सकते हैं. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले टिकट बुकिंग और शेड्यूल की पुष्टि कर लें.
ये भी पढ़ें: यूपी में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर अगर आपसे कोई पुलिसकर्मी पैसे मांगे तो तुरंत कीजिए ये काम
ADVERTISEMENT
