Meerut Dalit Woman Murder Update: मेरठ के कपसाड़ गांव में दलित महिला की मौत और उसकी बेटी के लापता होने के मामले में पुलिस ने आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान भारी भीड़ और कड़े पुलिस पहरे के बीच पारस के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था. इस दौरान पारस के वकील ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसने कोर्टरूम के अंदर क्या कुछ कहा है. साथ ही उसने लड़की की मां की मौत को लेकर भी चौंकाने वाली बात कही है.
ADVERTISEMENT
पारस के वकील ने कही ये बात
पारस सोम के वकील बलराम सोम ने कोर्ट में पेशी के बाद बताया कि पारस और उस लड़की के बीच पिछले ढाई-तीन साल से प्रेम संबंध थे. वकील के मुताबिक पारस ने अपहरण की बात से इनकार किया है और कहा है कि वे अपनी मर्जी से साथ थे. पारस ने कोर्ट में यह भी कहा कि वह पिछले दो दिनों से सोया नहीं है और पुलिस के भारी दबाव के कारण उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
कैसे हुई मां की मौत? पारस ने बताई अलग कहानी
वकील के जरिए सामने आई जानकारी के मुताबिक, पारस ने हत्या के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि 'मैंने हत्या नहीं की .' उसने दावा किया कि जब वह लड़की के साथ जा रहा था तब लड़की की मां के साथ छीना-झपटी हुई थी. इसी जद्दोजहद के दौरान हाथ में मौजूद धारदार हथियार (बलकटी) महिला को लग गई जो उसकी मौत की वजह बनी. पारस का कहना है कि यह कोई साजिश नहीं बल्कि एक हादसा था.
इस मामले ने अब राजनीतिक अखाड़े का रूप ले लिया है. एक तरफ समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान लगातार पीड़ित परिवार के लिए धरने पर बैठे रहे और पुलिस से भिड़ते नजर आए. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने मैदान में उतरकर सपा नेताओं पर तंज कसा. संगीत सोम ने कहा कि 'सपा के छुटभैया नेता दो दिन से धरना दे रहे थे. लेकिन मेरे 10 मिनट जाने के बाद ही परिवार ने मुझ पर भरोसा जताया. दोनों ही नेता अब खुद को पीड़ित परिवार का सबसे बड़ा हमदर्द दिखाने की होड़ में हैं.'
48 घंटे तक कहां थे पारस और लड़की?
10 जनवरी की शाम को जब पुलिस ने लड़की को बरामद किया और पारस को पकड़ा तब से कई सवाल हवा में हैं. पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि फरारी के दौरान ये दोनों दो दिनों तक कहां रुके थे और इस दौरान उनकी मदद किसने की? कोर्ट में पारस से हुई पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: पत्नी रूबी और बेटे का कत्ल करने के बाद रातभर रोता रहा हत्यारा पति सुरेंद्र, बस इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा
ADVERTISEMENT









