मेरठ में अब सोनू कश्यप के मर्डर का मामला गरमाया, मायावती और अखिलेश के X पोस्ट आए, इस बीच जानिए ये पूरा केस

UP News: मेरठ का सोनू कश्यप हत्याकांड करीब 8 दिन पुराना है. मगर अखिलेश यादव और मायावती के ट्वीट के बाद ये अचानक चर्चाओं में आ गया है. जानिए इस केस की पूरा कहानी.

UP News

यूपी तक

12 Jan 2026 (अपडेटेड: 12 Jan 2026, 12:27 PM)

follow google news

UP News: मेरठ में दलित महिला की हत्या का मामला अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ में ही हुई एक और हत्या का मामला उठा दिया है. दरअसल सपा चीफ और बीएसपी चीफ जिस हत्या की बात कर रहे हैं, वह मेरठ के सरधना में हुआ सोनू कश्यप हत्याकांड है. आपको बता दें ये मामला करीब 8 दिन पुराना है, जो अचानक सुर्खियों में आ गया है. पिछले सोमवार को सोनू का शव मिला था और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. सोनू कश्यप के साथ क्या हुआ, इसको किसने मारा? ये सब हम आपको बताते हैं. उससे पहले नीचे दिए गए ट्वीट में जानिए अखिलेश और मायावती ने इस मर्डर केस को लेकर क्या-क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

सोनू कश्यप के साथ क्या हुआ था?

बीते सोमवार के दिन मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र में पुलिस को एक अधजला शव मिला था. ये शव गांव ज्वालागढ़ में मिला था. पुलिस ने शव को बरामद करके, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी. सपा विधायक अतुल प्रधान का कहना था कि सोनू कश्यप की हत्या दबंगों ने की है और उसे जिंदा जलाया है. 

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक का नाम सोनू कश्यप था. आखिरी बार सोनू को टेंपो में देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद टेंपो चालक को ही गिरफ्तार कर लिया था और पूरी घटना का खुलासा कर दिया था.

नाबालिग टेंपो चालक निकला था आरोपी

इस घटना का खुलासा करते हुए मेरठ एसएसपी ने बताया था, आरोपी और मृतक सोनू ने शराब पी. इसके बाद नाबालिग टेंपो चालक ने सोनू पर ईंट से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर डाली. शव की पहचान छिपाने के लिए उसपर मोबिल ऑयल डालकर जला डाला और बॉडी को जंगल में फेंक दिया.

मां-बहन की गाली दी तो कर दी हत्या

अमर उजाला की खबर के मुताबिक, इस मामले को लेकर सीओ सरधना ने बताया था कि आरोपी की टेंपो में सोनू कश्यप बैठ गया था. उसने पहले से ही शराब पी रखी थी. सोनू उर्फ रोहित ने टेंपो में तेज आवाज में चल रहे गानों का विरोध किया और इस दौरान मां-बहन की गाली दे डाली. उस समय टेंपो में लड़कियां-महिलाएं भी बैठी थी. ये बात नाबालिग चालक को बुरी लग गई. उसी समय उसने सोनू को मारने का मन बना लिया. फिर उसने मृतक से दोस्ती की और शराब पीने के लिए उसे बुलाया. उसने मृतक को खूब शराब पिलाई और खुद एनर्जी ड्रिंक पी. इसी दौरान जब मृतक को नशा हो गया तो आरोपी ने उसे मार डाला. 

सीओ आशुतोष ने बताया था कि जांच के दौरान ठेके पर लगे सीसीटीवी वीडियो ने भी मामले के खुलासे में सहयोग किया. घटना स्थल पर मिले शराब के पाउच ने भी हत्या के खुलासे में अहम किरदार निभाया. दरअसल पुलिस ने पाउच को स्कैन किया और वह ठेके तक पहुंच गई, जहां पुलिस को आरोपी-मृतक का सीसीटीवी वीडियो मिल गया. 

फिलहाल इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. सपा विधायक अतुल प्रधान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और वीडियो जारी की है. इसके बाद अब अखिलेश यादव और मायावती के ट्वीट भी घटना को लेकर सामने आए हैं.

    follow whatsapp