मेरठ में मां की हत्या कर बेटी भगाने वाले केस में पारस और लड़की के बयान आते ही SSP विपिन ताडा ने कर दिया ये बड़ा खुलासा

Meerut Kaand: मेरठ के कपसाड़ गांव के चर्चित मर्डर केस में आरोपी पारस सोम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब पारस के वकील और मेरठ एसएसपी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने आरोपी को लेकर उन्होंने कई चौंकाने वाली बातें कही हैं.

Meerut SSP Vipin Tada

उस्मान चौधरी

• 12:39 PM • 12 Jan 2026

follow google news

Meerut Kaand: उत्तर प्रदेश को दहला देने वाले मेरठ का कपसाड़ कांड इन दिनों चर्चा में है. दलित महिला की हत्या और उनकी बेटी के कथित अपहरण केस में सभी यह जानना चाहते हैं आखिर इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है? महिला की हत्या कैसे हुई? आरोपी पारस लड़की को लेकर कहां गया? क्या हुआ? इस मामले में पुलिस ने आरोपी पारस सोम और लड़की को 11 जनवरी को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी पारस सोम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब पारस के वकील और मेरठ एसएसपी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने आरोपी को लेकर उन्होंने कई चौंकाने वाली बातें कही हैं.

यह भी पढ़ें...

पारस के वकील ने बताई ये बात

कोर्ट में पेशी के बाद पारस सोम के वकील बलराम सोम और विक्रांत गोस्वामी ने मीडिया को बताया कि पारस और युवती पिछले ढाई-तीन साल से रिलेशनशिप में थे. आरोपी का दावा है कि उसने लड़की का अपहरण नहीं किया बल्कि वे अपनी मर्जी से साथ गए थे. वकील के अनुसार, पारस ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह पिछले दो दिनों से सोया नहीं है और काफी दबाव में है. वहीं लड़की के मां की मौत को लेकर पारस ने कहा कि छीना-झपटी के दौरान गलती से धारदार हथियार (बनकटी) महिला को लग गई. इसी चोट की वजह से महिला की जान गई.

वहीं पारस के दूसरे वकील विक्रांत गोस्वामी ने बताया कि लड़की को दूसरे कोर्ट में पेश किया गया है. वकील का दावा है कि उन्हें सूत्रों से यह पता चला है कि लड़की ने भी कोर्ट में बताया है कि वह दो-तीन सालों से रिलेशनशिप में थी और लड़के ने उसके साथ कोई गलत काम नहीं किया. लड़की ने यह भी कोर्ट में कहा कि छीना झपटी में ही उन्हें यानी कि लड़की की मां को धारदार बलकटी लग गई.

यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट

रेप के आरोप पर SSP ने दी जानकारी

मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि 8 जनवरी को हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने 60 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार और युवती को सकुशल बरामद किया. इस ऑपरेशन के लिए 10 से अधिक टीमें बनाई गई थीं जिन्होंने 4 राज्यों के 7 जनपदों में छापेमारी की. इसके साथ ही मैनुअल मुखबरी इंटेलिजेंस सर्विलांस के जरिए पुलिस ने इनको ट्रैक किया और यह बरामदगी की गई. इसी क्रम में विवेचना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए हैं. आरोपी पारस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.  वहीं परिजनों द्वारा लगाए गए रेप के आरोपों पर एसएसपी ने साफ किया कि मेडिकल रिपोर्ट और कोर्ट में युवती द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर ही आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी. पुलिस फिलहाल सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से जुटा रही है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

ये भी पढ़ें: कुंडा में राजा भैया के खिलाफ सपा ज्योत्सना सिंह को देगी टिकट? अखिलेश यादव ने दिया चौंकाने वाला जवाब

 

    follow whatsapp