UP News: मेरठ भाजपा महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी की छोटी बहन रजनी गुप्ता मोटापे से परेशान थीं. वह पतला होना चाहती थी. वह मोटापा कम करने के लिए कई तरीके अपना रही थीं. मगर उन्हें नहीं पता था कि उनकी वेट लॉस जर्नी, उनकी जिंदगी ही उनसे छीन लेगी. रजनी गुप्ता के साथ जो हुआ, वह अब सभी को चौंका रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या हुआ मेरठ की रजनी गुप्ता के साथ?
आज कल वजन घटने के लिए डॉक्टर बेरियाट्रिक सर्जरी करते हैं. रजनी गुप्ता ने सोचा कि क्यों ना ये सर्जरी ही करवा ली जाए. ऐसे में वह मेरठ के ही प्राइवेट अस्पताल न्यूटीमा में पहुंच गईं. वहां 55 साल की रजनी गुप्ता का इलाज डॉक्टर ऋषि सिंघल कर रहे थे.
डॉक्टर ने बताया कि उन्हें मोटापा कम करने के लिए बेरियाट्रिक सर्जरी ही करवानी पड़ेगी. रजनी की बेटी शिवानी गुप्ता भी मोटापे की शिकार थीं. ऐसे में मां-बेटी, दोनों ने ही ये सर्जरी करवाने का फैसला लिया और 3,70,000 हजार में डॉक्टर से डील पक्की की.
ये भी पढ़ें: शादी के 2.5 साल बाद ही मुजफ्फरनगर की महिला पहलवान दिव्या काकरान पति पावरलिफ्टर सचिन सिंह से हो रहीं अलग, क्या है वजह?
सर्जरी के बाद रजनी गुप्ता का हुआ ये हाल
मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई के दिन रजनी गुप्ता की सर्जरी की गई. मगर 12 जुलाई के दिन ही उनके पेट में दर्द शुरू हो गया. डॉक्टर को दिखाया गया तो उन्होंने दर्द कम करने की दवाई दे दी. मगर रजनी को कोई लाभ नहीं हुआ.
हो गई रजनी की दर्दनाक मौत
दवाई लेने पर भी जब दर्द सही नहीं हुआ तब डॉक्टर ने उनका एक्स-रे किया. तब जाकर सामने आया कि सर्जरी के दौरान खराब स्टिचिंग की वजह से उनकी नसों में लीकेज हो गया है. इस वजह से उनके शरीर में इंफेक्शन फैल गया है. बता दें कि इसके कुछ ही समय बाद रजनी गुप्ता की मौत हो गई.
डॉ ऋषि सिंघल पर लगे आरोप
मृतका के परिजनों का साफ कहना है कि जब से ऋषि सिंघल ने उनकी सर्जरी की है, तभी से उन्हें परेशानी हो रही थी. आरोप है कि डॉक्टर ने सर्जरी के बाद टांके सही से नहीं लगाए, जिससे उनके पेट में इंफेक्शन फैल गया.
महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. परिजनों की मांग है कि डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
