दस वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी... वाली रील बनाकर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले मेरठ के कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती को लेकर बड़ी खबर पता चली है. इस बार शादाब जकाती बुरे फंसते हुए नजर आ रहे हैं. शादाब जकाती के खिलाफ डीजीपी से लेकर महिला आयोग और मुख्यमंत्री को शिकायत की गई है. इतना ही नहीं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग हुई है. आखिर शादाब जकाती ने ऐसा क्या कर दिया कि उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जा रही है? पूरा मामला खबर में आगे तफ्सील से जानिए.
ADVERTISEMENT
किसने की है शिकायत और क्यों?
हाल ही में शादाब जकाती ने एक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की थी. इस वीडियो को अश्लील बताते हुए मेरठ के राहुल ठाकुर की ओर से शिकायत की गई है. राहुल का आरोप है कि वीडियो में शादाब जकाती ने अश्लीलता की है और बच्ची को भी इसका हिस्सा बनाया गया है.
क्या था वीडियो में?
शादाब ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की थी. वीडियो में एक बच्ची और दो महिलाओं के साथ शादाब दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के खिलाफ एसएसपी मेरठ को भी एक शिकायत दी गई है और अश्लीलता का आरोप लगाया गया है. वीडियो में महिलाओं की छवि को खराब करने और बाल यौन शोषण सामग्री बनाने का आरोप है. शिकायत में शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.
कौन हैं शादाब जकाती?
शादाब जकाती मेरठ के इचौली से आते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी यह कामयाबी दिखाती है कि सोशल मीडिया की दुनिया में कब और कैसे कोई भी आम इंसान स्टार बन सकता है. शादाब हसन की इस एक लाइन (दस वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी) को मशहूर सिंगर बादशाह ने भी अपनी रील में इस्तेमाल किया, जिससे यह ट्रेंड और भी ज्यादा फेमस हो गया है.
ADVERTISEMENT









