Meerut Crime News: शक एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है. मेरठ में शक से जुड़ा एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है. शख्स जब भी इस बात को सामने लाता तो उसकी पत्नी इन दावों को सिरे से खारिज कर देती. मगर शख्स के सिर पर शक सवार हो गया. आरोप है कि फिर एक दिन शख्स ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर उसे बंधक बनाकर उसके सिर के बाल काट दिए. महिला के परिजनों को पता चला तो वह ससुराल पहुंचे और पीड़िता को थाने लेकर गए. पीड़िता ने आरोपी पति और सास के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
अब तक ये सब सामने आया
यह मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली पीड़िता की शादी शहजाद उर्फ गौरव नामक शख्स से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, पत्नी के साथ मारपीट करता था और इस सब में सास भी अपने बेटे का साथ देती थी. शहजाद को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं.
यह घटना कब की है?
पत्नी का कहना है कि उसने आरोपों को लेकर कई बार अपनी बात रखी, लेकिन पति नहीं माना. वह मारपीट करता रहा. 14 सितंबर को पति ने उसे पीटा और एक कमरे में बंद कर दिया. आरोप है कि कुछ देर बाद पति अपनी मां रानी के साथ कमरे में आया और पत्नी के हाथ पैर बांधकर सर के बाल काट दिए. किसी तरह महिला भागकर अपने मायके पहुंची और उसने पूरी घटना की जानकारी दी.
मामले में केस हुआ दर्ज
इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर में लिखा गया है कि शहजाद को पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था. इस बात से नाराज होकर 14/09/25 को शाम के समय शाहदाज उर्फ गौरव व उसकी मां रानी ने बाल काट दिए. इसके साथ मारपीट और गाली गलौज की. किसी तरह वो जान बचाकर भागी, तो उन लोगों ने कहा अगर वापस आई तो जान से मार देंगे.
इस मामले में पति शहजाद, सास रानी के खिलाफ धारा 351/2 BNS 2023, धारा 352 BNS 2023, धारा 115/2 BNS 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: मेरठ में पति की कार के बोनेट पर चढ गई पत्नी और हुआ खूब ड्रामा! पुलिस के पास पहुंचते ही खुला असल मामला
ADVERTISEMENT
