मुंबई में हैं 4 मकान! अब लखनऊ के इस लग्जरी फ्लैट में शिफ्ट हुए पवारस्टार पवन सिंह

पवन सिंह का यह नया घर लखनऊ के पॉश इलाके सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि पवन सिंह इस लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट चुके हैं. नए साल के मौके पर पवन सिंह ने अपनी मां के साथ लखनऊ स्थित नए घर का वीडियो शेयर किया है.

Pawan singh with his mother

दीक्षा सिंह

02 Jan 2026 (अपडेटेड: 02 Jan 2026, 05:51 PM)

follow google news

Pawan singh shift in Lucknow Apartment: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह कभी अपने पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल मैटर को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. हाल ही में पवन सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि पवन सिंह अपने लखनऊ स्थित अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. पवन सिंह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी मां के साथ मंदिर जाते और अपार्टमेंट में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

पहले मंदिर में की पूजा फिर मां के साथ घूमते हुए शेयर किया वीडियो

पवन सिंह का यह नया घर लखनऊ के पॉश इलाके सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि पवन सिंह इस लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट चुके हैं. नए साल के मौके पर पवन सिंह ने अपनी मां के साथ लखनऊ स्थित नए घर का वीडियो शेयर किया है. इस दौरान उनके साथ एक सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था. गृह प्रवेश से पहले अभिनेता ने मंदिर जाकर भगवान की पूजा की और मां के साथ आशीर्वाद लिया.संपत्ति की बात करें तो पवन सिंह के पास मुंबई में चार फ्लैट हैं. इसके अलावा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में नया आलीशान फ्लैट, बिहार के आरा स्थित पैतृक घर और पटना में भी उनकी प्रॉपर्टी है. आरा में स्थित उनके घर में उनका पूरा परिवार एक साथ रहता है जहां वे अक्सर समय बिताने पहुंचते हैं.

पवन सिंह की नेटवर्थ

पवन सिंह के पास कुल 16.75 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें 11.70 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है और 5.04 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. पवन सिंह के पास पांच बैक खाते और तीन गाड़ियां हैं. उनके पास एक ऐसी बाइक है जिसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास 31.09 लाख रुपए के आभूषण हैं. हलफनामे के मुताबिक पवन सिंह के पास 60,000 हजार रुपए कैश हैं.

ये भी पढ़ें: जब एक दूसरे के आमने सामने आ गए थे पवन सिंह और ज्योति सिंह, दोनों के विवाद की अनसुनी कहानी जिसने मचाया था बवाल

 

    follow whatsapp