UP News: मेरठ में सरधना के कपसाड़ गांव में गुरुवार की सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब बदमाशों ने सरेराह एक लड़की को अगवा कर लिया. जब बदमाश लड़की का अपहरण कर रहे थे तब उसके साथ उसकी मां भी थी. अपनी लड़की को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ी मां पर आरोपियों ने धारदार हथियारों से ऐसा हमला कर दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. इस वारदात के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कई घंटों तक हंगामा किया.
ADVERTISEMENT
गांव के पारस ने अपने साथियों संग किया था हमला
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक महिला अपनी बेटी के साथ खेत पर जा रही थी. आरोप है कि तभी गांव का ही रहने वाला पारस अपने साथियों के साथ वहां आ धमका. आरोपियों ने हथियारों के बल पर अनुसूचित जाति की उस लड़की को किडनैप कर लिया. जब मां ने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की और बदमाशों का विरोध किया तो उन पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया गया. मां को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी लड़की को लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी पारस गांव का दबंग है.
महिला की मौत के बाद जमकर मचा था बवाल
गंभीर रूप से घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव फैल गया. ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और एम्बुलेंस में तोड़फोड़ कर डाली. परिजनों ने साफ कर दिया कि जब तक लड़की की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वे पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे. घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए.
एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है. पुलिस मुख्य आरोपी पारस और उसके नामजद साथियों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. मां की मौत के बाद अब मुकदमे में हत्या की धारा भी बढ़ाई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी और लड़की पहले से परिचित थे.
अखिलेश यादव ने किया पोस्ट तो सपा विधायक ने की रासुका की मांग
इस घटना ने अब सियासी मोड़ ले लिया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर X पोस्ट किया है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वहीं सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि लड़की को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. फिलहाल गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
ADVERTISEMENT









