मेरठ किडनैपिंग केस में सामने आई युवती की बड़ी बहन, कर दिया बड़ा खुलासा

मेरठ के सरधना क्षेत्र में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपी पारस राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस पूरे मामले पर लड़की की बहन की प्रतिक्रिया सामने आई है.

यूपी तक

11 Jan 2026 (अपडेटेड: 11 Jan 2026, 04:57 PM)

follow google news

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कबसाड़ गांव में दलित परिवार की महिला की हत्या और उसकी बेटी के कथित अपहरण के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने लापता लड़की को बरामद कर लिया है और मुख्य आरोपी पारस राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इस मामले में सच्चाई अभी भी पूरी तरह सामने नहीं आई है. गांव वालों, पीड़ित परिवार और पुलिस के बयानों के बीच विरोधाभास नजर आ रहा है, जिससे मामला और उलझता जा रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह मामला अपहरण और हत्या का था या प्रेम प्रसंग से जुड़ा कोई और विवाद. इन तमाम सवालों के बीच लापता लड़की की बहन का बयान सामने आया है जिसने घटना को लेकर गांव वालों के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला गुरुवार सुबह का है, जब कबसाड़ गांव में दलित महिला सुनीता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनकी बेटी के अगवा होने का आरोप गांव के ही पारस राजपूत पर लगा था. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा. शुरुआती जानकारी के अनुसार, महिला अपनी बेटी के साथ खेत पर खाना लेकर जा रही थी तभी पीछे से विवाद शुरू हुआ. इसके बाद महिला की हत्या कर दी गई और बेटी लापता हो गई.

लड़की की बहन ने कही ये बात 

घटना को लेकर लड़की की बहन का बयान सामने आया है. उसने उस दिन की पूरी कहानी विस्तार से बताई है. लड़की की बहन के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 6 बजे उनके चाचा घर से निकल गए थे. करीब 8 बजे उनकीचाची सुनीता और बहन खेत पर खाना लेकर जा रही थीं. तभी पीछे से एक शख्स ने आवाज लगाई और जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दीं. बहन का आरोप है कि गालियां देने वाला शख्स पारस था. पहले उसने जातिसूचक गालियां दीं और जब उनकी चाची ने विरोध किया और पूछा कि गाली क्यों दे रहा है तो विवाद बढ़ गया.  

उनके अनुसार शुरुआत में पारस अकेला था लेकिन कुछ ही देर में गन्ने के खेत से चार-पांच और लोग निकल आए. इसके बाद पारस ने फरसे से उनकी चाची पर हमला कर दिया. उनके मुताबिक जब उनकी बहन अपनी मां को बचाने के लिए आगे बढ़ी और चिल्लाने लगी कि मेरी मम्मी को कुछ मत बोलो तो आरोपियों ने उसे धमकाया और कहा कि अगर गांव में जाकर कुछ बताया तो उसे भी खत्म कर देंगे. 

चाची वहीं गिर पड़ीं, सांसें थम चुकी थीं

लड़की की बहन बताती है कि हमले के बाद उसकी मां मौके पर ही गिर पड़ीं. उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ.  एक लड़की गांव की ओर भागी और दूसरी जंगल की तरफ चली गई. कुछ देर बाद जब उनके चाचा पहुंचे तो मौके पर सिर्फ उनकी चाची सुनीता मृत अवस्था में पड़ी थीं. बहन का कहना है कि आरोपी हमला कर फरार हो चुके थे और उनकी चाची की सांसें पूरी तरह थम चुकी थीं और उनकी बहन भी वहां से गायब थी. 

प्रेम प्रसंग के आरोपों पर बहन का पलटवार

गांव वालों की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि लड़की और पारस के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और लड़की अपनी मर्जी से उसके साथ गई है, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पहले इस मामले को लेकर पंचायत हो चुकी थी और लड़की की शादी के लिए लड़के पक्ष ने पैसे भी दिए थे. इन आरोपों पर लड़की की बहन भड़क उठी. उसने साफ कहा कि कोई प्रेम प्रसंग नहीं था और पंचायत की बात पूरी तरह झूठी है. उसका कहना है कि गांव वाले और आरोपी पक्ष खुद को बचाने के लिए ऐसी बातें फैला रहे हैं. बहन ने दोहराया कि आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ आए थे और हमला पूर्व नियोजित था.

यह भी पढ़ें: 10वीं की छात्रा ने प्रेमी के लिए अपने परिवार को हिला डाला, इसका कांड चौंका देगा

    follow whatsapp