'लड़की 23 साल की वो ही पारस सोम को लेकर भागी...' मेरठ में दलित युवती अपहरण मामले में गांव वालों ने दी नई थ्योरी
UP News: मेरठ सरधना कांड में ग्रामीणों का बड़ा दावा. गांव निवासी सुधीर ने कहा- दोनों के बीच ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की ही लड़के को लेकर भागी. सुधीर ने कहा की अगर सजा देनी है तो दोनों को दो.
ADVERTISEMENT

UP News: मेरठ के सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुए हत्याकांड और अपहरण मामले में पुलिस की कार्रवाई के बीच अब गांव वालों का एक बेहद चौंकाने वाला पक्ष सामने आया है. लड़की की बरामदगी और आरोपी पारस सोम की गिरफ्तारी के बाद यूपी Tak से बात करते हुए ग्रामीणों ने इस पूरी घटना को अपहरण के बजाय प्रेम प्रसंग और सियासी साजिश करार दिया है. गांव के लोगों का कहना है कि यह मामला वैसा नहीं है जैसा दिख रहा है. गांव वालों ने इस पूरे प्रकरण पर कई ऐसे दावे किए हैं जो पुलिसिया थ्योरी से बिल्कुल अलग हैं.









