मेरठ में SDM दीक्षा जोशी के पैरों में गिर जोर-जोर से रोना लगा किसान, बोला- लेखपाल ने 10 हजार की रिश्वत मांगी

Meerut News: मेरठ में किसान राकेश कलेक्ट्रेट पहुंचा और SDM दीक्षा जोशी के पैरों में गिरकर जोर-जोर से रोने लगा. किसान राकेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल ने उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है.

Meerut News

उस्मान चौधरी

19 Nov 2025 (अपडेटेड: 19 Nov 2025, 05:12 PM)

follow google news

Meerut News: मेरठ कलेक्ट्रेट में एक अजीब घटना घटी. यहां एक किसान फफक-फफक के रोने लगा. किसान एसडीएम सदर दीक्षा जोशी के पैरों में गिर गया. किसान ने लेखपाल पर गंभीर आरेप लगाया. किसान ने कहा कि लेखपाल ने उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पैसे न देने पर गलत रिपोर्ट लगा दी. रिपोर्ट में सुधार की मांग पर किसान जोर-जोर से रोने लगा. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. बाद में किसान को समझाया गया और उसे निष्पक्ष न्याय का भरोसा भी दिया गया.

यह भी पढ़ें...

एसडीएम ने किसान को पानी पिलाकर कराया शांत

यह घटना मंगलवार को हुई. सरूरपुर क्षेत्र के कलीना गांव का राजीव नामक किसान एसडीएम सदर दीक्षा जोशी की कोर्ट के बाहर पहुंचा. उसने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच SDM डॉ. दीक्षा जोशी भी वहां आ गईं. किसान राजीव उनके पास गया. उसने रोना शुरू कर दिया. एसडीएम ने उसे पानी पिलाकर शांत कराया. उन्होंने उसकी पूरी बात सुनी. किसान बार-बार न्याय की गुहार लगा रहा था.

बताया गया कि किसान के पिता रविंद्र सिंह का विवाद सत्येंद्र सिंह नामक शख्स से चल रहा है. मामला पैतृक जमीन से जुड़ा है. 2020 में पिता के पक्ष में फैसला आया था. लेकिन विपक्ष की अपील पर वह निर्णय निरस्त हुआ. अब मामला एसडीएम सदर की कोर्ट में विचाराधीन है.

एसडीएम दीक्षा जोशी ने क्या कहा?

इस मामले में मंगलवार को लेखपाल सुरेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी. यह रिपोर्ट जमीन संबंधी थी. कोर्ट ने इसे नियमानुसार स्वीकार कर लिया. किसान रिपोर्ट से असंतुष्ट था और उसने कोर्ट परिसर में जमीन पर बैठकर विरोध शुरू किया. तमाम अधिकारी वहां पहुंचे. अधिकारियों ने किसान से बात की. उसे निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया. किसान ने लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप दोहराया. एसडीएम दीक्षा जोशी ने कहा कि अदालत प्रक्रिया के अनुसार ही निर्णय होगा. दोनों पक्षों को सुना जाएगा. इस मामले को लेकर एसडीएम से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

यहां देखें वीडियो:

 

    follow whatsapp