मथुरा के स्पा सेंटरों पर CO आशना चौधरी ने मारा छापा तो ऐसा था नजारा... पकड़े गए 5 युवक और 6 लड़कियां

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने विकास बाजार स्थित दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर पांच युवकों और छह युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ.

मदन गोपाल

• 11:38 AM • 25 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को पुलिस ने विकास बाजार स्थित दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी की जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच युवकों और छह युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन स्पा सेंटरों में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं.

यह भी पढ़ें...

सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में पड़ा छापा

यह छापेमारी सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में की गई. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि विकास बाजार के कुछ स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. इसके बाद टीम ने बिना पूर्व सूचना के अचानक कार्रवाई की. बता दें कि पुलिस के पहुंचते ही स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई. अंदर मौजूद युवक और युवतियां भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया गया. 

लंबे समय से चल रही थीं अनैतिक गतिविधियां

स्थानीय सूत्रों के अनुसार इन स्पा सेंटरों में काफी समय से अनैतिक कामकाज की शिकायतें मिल रही थीं. कई बार लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन इस बार पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर छापेमारी की.

सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि “हमें शिकायत मिली थी कि कुछ स्पा सेंटरों में गलत गतिविधियां चल रही हैं. हमने छापा मारकर पांच युवक और छह युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे विकास बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि धर्मनगरी मथुरा जैसे शहर में इस तरह की गतिविधियां चिंता का विषय हैं. बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि भविष्य में भी ऐसे स्पा सेंटरों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. जो भी सेंटर नियमों के विपरीत कार्य करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.  

यह भी पढ़ें: कानपुर में 5 साल के मासूम को किडनैप कर की हत्या, आरोपी की थी बच्चे की मां पर बुरी नजर

    follow whatsapp