उत्तर भारत में जारी घने कोहरे के कहर के बीच देर रात करीब 2 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना देखने को मिली. मथुरा जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य होने की वजह से आगरा से नोएडा की तरफ जा रही कम से कम आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक के बाद एक छह बसों और दो कारों में भीषण आग लग गई.
ADVERTISEMENT
इस भयानक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर आगरा-नोएडा लेन पूरी तरह से बाधित हो गई और कई घंटों तक जाम लगा रहा.
रात 2 बजे हुआ भीषण हादसा
यह हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे थाना बलदेव क्षेत्र के खडे़हरा गांव के पास माइलस्टोन 125 के पास हुआ. आगरा से दिल्ली-नोएडा की ओर जा रही पांच से छह बसें और दो छोटी गाड़ियां (कारें) घने कोहरे के कारण एक के बाद एक आपस में टकराती चली गईं. हादसे के तुरंत बाद गाड़ियों में आग लग गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची यूपी Tak की टीम को बताया गया कि आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से ही मंजर बेहद भयावह लग रहा था. फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमें तुरंत पहुंचीं और करीब चार घंटे तक आग बुझाने और बचाव काम चलता रहा. घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने क्या बताया?
आपको बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया. मथुरा के डीएम (जिलाधिकारी) चंद्र प्रकाश सिंह ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि सीएम ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. डीएम ने कहा कि दुर्घटना में 25 लोग घायल हुए हैं और चार लोगों की असामायिक मृत्यु हुई है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. सभी घायलों का समुचित और बेहतर से बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएम ने यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के साथ बैठक कर यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि जब तक कोहरे का मौसम चल रहा है, गाड़ियों को कम स्पीड पर और कन्वॉय बनाकर चलवाया जाए ताकि आगे ऐसा एक्सिडेंट न हो. पुलिस और फायरकर्मी घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने और मार्ग को खाली कराने में सफल रहे. एक्सप्रेसवे पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: 16 दिसंबर को यूपी के इन जिलों में जमकर पड़ेगा कोहरा, मौसम विभाग ने पूरी लिस्ट दी
ADVERTISEMENT









