मथुरा के हॉस्टल में रहने वाली 19 साल की बीटेक स्टूडेंट मुस्कान चौधरी अपने कमरे में कैसे जल मरी?

Mathura Crime News: मथुरा मथुरा में GLA यूनिवर्सिटी की छात्रा मुस्कान चौधरी की मौत हो गई है. वह अपने हॉस्टल के कमरे में जली हुई मिली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Mathura News (Representative Image)

मदन गोपाल

18 Sep 2025 (अपडेटेड: 18 Sep 2025, 03:21 PM)

follow google news

Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र में तब हड़कंप मच गया, जब एक प्राइवेट हॉस्टल में रह रही बीटेक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. वहीं, इस मामले में CO सदर संदीप कुमार का कहना है कि मामले में पुलिस की टीमें जांच में जुट गई हैं.  

यह भी पढ़ें...

कौन थी मृतका?

मृतका के बारे में जानकारी मिली है कि वह हाथरस के सहपऊ इलाके की रहने वाली थी. उसका नाम मुस्कान चौधरी है और वह 19 साल की थी. वह मथुरा की GLA यूनिवर्सिटी में बीटेक फिफ्थ सेमेस्टर की छात्रा थी. मुस्कान यूनिवर्सिटी के पास ही बने राधा रानी हॉस्टल के कमरा नम्बर तीन में रह रही थी. 

कैसी हुई उसकी मौत?

बताया जा रहा है कि उसके कमरे में अचानक आग लगी. आग में झुलसकर मुस्कान की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते है मुस्कान के परिजन मौके पर पहुंचे. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. 

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर संदीप कुमार ने कहा कि 'पीआरडी को सूचना मिली कि GLA की छात्रा प्राइवेट हॉस्टल में रह रही थी. आग लगने से उसकी मौत हो गई. फायर सहित पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं कि किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है.'

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में 19 साल की जिस लड़की की झाड़ियों में मिली डेड बॉडी, उसके बारे में क्या पता चला?

    follow whatsapp