Mathura Viral News: मथुरा के जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मरीज जैकेट की जेब में सांप लेकर डॉक्टरों के पास इलाज कराने पहुंच गया. यह शख्स कोई सपेरा नहीं बल्कि एक ई-रिक्शा चालक है जिसे उसी सांप ने काट लिया था. इस दौरान अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह यह थी कि शख्स सांप को छोड़ने को तैयार नहीं थी. पुलिस के आने बाद मामला सुलझाया गया.
ADVERTISEMENT
सांप के साथ डॉक्टर के केबिन में हुई थी शख्स की एंट्री
जानकारी मिली है कि दीपक नाम के ई-रिक्शा चालक को सांप ने काट लिया था. अक्सर देखा गया है कि अगर किसी को सांप काट लेता है तो वह व्यक्ति घबरा जाता है. मगर इस केस में ऐसा नहीं हुआ. सांप के काटने के बाद दीपक खुद उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया था. जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा, तो सांप उसके साथ था. उसे इस हालत में देखकर डॉक्टर और वहां मौजूद अन्य कर्मचारी दंग रह गए.
इलाज के लिए दीपक ने रखी शर्त और किया हंगामा
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जब दीपक को देखा, तो उन्होंने सबसे पहले सांप को कहीं बाहर छोड़कर आने को कहा. डॉक्टर की यह बात दीपक को नागवार गुजरी. इलाज शुरू करने के बजाय सांप को छोड़ने की बात कहने पर दीपक भड़क गया. उसने अपना ई-रिक्शा अस्पताल के पास ही सड़क पर खड़ा कर दिया और जाम लगाने की कोशिश की.
पुलिस ने शांत कराया मामला
सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा कर हंगामा करने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस वालों ने दीपक को समझा-बुझाकर सांप को वहां से हटवाया और उसे शांत कराया. इसके बाद ही डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया.
डॉक्टरों ने क्या कहा?
जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि एक मरीज सांप लेकर इलाज के लिए आया था. उसे सांप छोड़कर आने के लिए कहा गया, तब जाकर उसका इलाज शुरू किया गया. वहीं, दीपक का कहना है कि उसे सांप ने काट लिया था, इसलिए वह सांप को साथ लेकर ही इलाज के लिए जिला अस्पताल आ गया था.
ADVERTISEMENT









