उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां के आलमबाग थाना क्षेत्र में हुई ये घटना बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली है. बता दें कि यहां बरहा कॉलोनी में रहने वाले आलमबाग थाने में तैनात कांस्टेबल बालकृष्ण उर्फ बाल किशन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी फरवरी में शादी तय थी और घर में तैयारियां जोरों पर चल रही थीं. शुक्रवार को पूरे दिन उनका फोन बंद रहने पर परिजनों को शक हुआ, जिसके बाद इस हृदयविदारक घटना का खुलासा हुआ.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मृतक कांस्टेबल बालकृष्ण भीमनगर स्थित बरहा कॉलोनी में साथी कांस्टेबल विनोद के साथ किराए के कमरे में रहते थे. शुक्रवार को उनकी नाइट ड्यूटी थी, इसलिए वह दिन भर कमरे पर ही थे. दोपहर से उनके मां-बाप लगातार फोन करते रहे, लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद परेशान परिजनों ने बालकृष्ण के रूममेट विनोद को फोन कर उनके हालचाल जान्ने को कहा.
शाम करीब 8 बजे विनोद ड्यूटी खत्म कर कमरे पर पहुंचे. उनके रूम का दरवाजा अंदर से बंद था और काफी देर तक खटखटाने पर भी कोई जवाब न मिला. शक होने पर विनोद ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो अंदर बालकृष्ण का शव मिला. यह दृश्य देख विनोद सन्न रह गए और तुरंत आलमबाग थाने व अन्य सहकर्मियों को सूचना दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही आलमबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार उनको को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
आलमबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि कांस्टेबल बालकृष्ण साल 2019 बैच के आरक्षी थे. उनकी तैनाती साल 2023 में आलमबाग थाने में हुई थी. इससे पहले वह गोमतीनगर थाने में तैनात रहे. मृतक मूल रूप से अलीगढ़ के निवासी थे. उन्होंने आगे बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार की इस योजना से युवाओं के लिए 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ, यहां जानिए फुल डिटेल्स
ADVERTISEMENT









