लखनऊ की झील में मिली UP-112 में काम करने वाली प्रियंका की बॉडी, साथी प्रियांशु हिरासत में, फिर पता चली रूम वाली बात

UP News: पुलिस ने युवती के दोस्त की मदद से लड़की की पहचान की है. मृतका का नाम 25 वर्षीय प्रियंका कनौजिया है. प्रियंका UP-112 में टेलीकॉलर के पद पर कार्यरत थी.

UP News

आशीष श्रीवास्तव

17 Mar 2025 (अपडेटेड: 17 Mar 2025, 03:54 PM)

follow google news

UP News: लखनऊ के चिनहट इलाके में बनी कठौता झील में रविवार दोपहर युवती का शव उतराता मिला. पुलिस ने युवती के दोस्त की मदद से लड़की की पहचान की है. मृतका का नाम 25 वर्षीय प्रियंका कनौजिया है. प्रियंका UP-112 में टेलीकॉलर के पद पर कार्यरत थी. युवती के साथ क्या हुआ? ये हत्या है या उसने खुद अपनी जान दी है? ये सवाल बने हुए हैं और पुलिस इन सवालों के जवाब खोज रही है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने साथी को लिया हिरासत में

बता दें कि प्रियंका सीतापुर जिले की संदना करसेहड़ा गांव की रहने वाली थी. पुलिस का मानना है कि प्रियंका ने झील में कूदकर अपनी जान दी है. मृतका के साथी प्रियांशु ने शव की पहचान की है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौके से प्रियंका की चप्पल भी मिली है. मृतका के साथी प्रियांशु रावत का कहना है कि वह उसे 6 सालों से जानता है और दोनों में अच्छी दोस्ती थी. बताया जा रहा है कि युवती लखनऊ में किराए के मकान में अकेली रहती थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी.

प्रियंका के रूम में था दूसरा युवक

प्रियांशु ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि शनिवार रात को वह प्रियंका से मिलने उसके कमरे पर गया था. मगर वहां पहले से ही एक युवक मौजूद था. उसे देखकर वह युवक वहां से चला गया. उससे बात करने के लिए प्रियांशु भी उसके पीछे-पीछे गया. जब वह वापस आया तो प्रियंका अपने रूम में नहीं थी. 

प्रियांशु ने बताया है कि इसके बाद उसने प्रियंका की तलाश नहीं की और मामले की सूचना किसी को दी भी नहीं. बता दें कि अब पुलिस इस मामले में प्रियंका और प्रियांशु की कॉल डिटेल खंगाल रही है.

    follow whatsapp