लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ हैवानियत की हद पार हो गई है. यहां एक प्राचीन शिव मंदिर से जुड़े कब्जेदारी के विवाद में दबंगों ने एक छात्रा शिवानी को सरेआम सड़क पर बाल पकड़कर घसीटा और बुरी तरह पीटा. इस दौरान उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए. जब छात्रा की मां बीच-बचाव करने आईं तो उन्हें भी डंडों से मारा गया. हमलावर यहीं नहीं रुके उन्होंने पीड़िता के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और सारा सामान सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
सरेआम छात्रा से मारपीट
वजीरगंज के शास्त्री नगर की रहने वाली छात्रा शिवानी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह शनिवार सुबह 10 बजे प्लॉट में बने प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थी. तभी स्थानीय निवासी विरेंद्र द्विवेदी और उसके 21 रिश्तेदारों ने उसे दौड़ा लिया. आरोपियों ने उसके बाल पकड़े और उसे सड़क पर दूर तक घसीटा. इस दौरान उसके कपड़े फट गए. जब शिवानी की मां बीना अपनी बेटी को बचाने आईं तो हमलावरों ने उन्हें भी डंडों से बुरी तरह पीटा.
घर में घुसकर की तोड़फोड़
पीड़िता ने आगे बताया कि मारपीट की घटना के बाद आरोपी उनके घर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की. घर का सारा घरेलू सामान तोड़कर उन्होंने सड़क पर फेंक दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पूरी घटना जमीन और प्राचीन शिव मंदिर पर कब्जे को लेकर चल रहे पुराने विवाद के चलते हुई. बताया जा रहा है कि मंदिर झम्मनदास लोध का है और पीड़िता के पूर्वज मंदिर परिसर में रहते थे. शिवानी की शिकायत पर विरेंद्र द्विवेदी समेत 21 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वजीरगंज थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि एफआईआर दर्ज करने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में एक के बाद एक ब्लास्ट हुआ 4 सिलेंडर, रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग में 10 झुलसे और एक की मौत
ADVERTISEMENT









