मुरादाबाद में एक के बाद एक ब्लास्ट हुआ 4 सिलेंडर, रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग में 10 झुलसे और एक की मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक रेस्टोरेंट और उसके ऊपर बने मकान में भीषण आग लग गई. इस दौरान एक-एक करके चार गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग ने भीषण रूप ले लिया और वह ऊपरी मंजिलों तक फैल गई.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक रेस्टोरेंट और उसके ऊपर बने मकान में भीषण आग लग गई. इस दौरान एक-एक करके चार गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग ने भीषण रूप ले लिया और वह ऊपरी मंजिलों तक फैल गई.सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हादसे में 10 से अधिक लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है.
रात 10 बजे लगी आग
मुरादाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राजीव कुमार पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि'हमें रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि क्लार्क्स इन होटल के सामने बने एक रेस्टोरेंट की इमारत के भूतल पर आग लग गई है. शुरुआत में दो फायर टेंडर भेजे गए. लेकिन जल्दी ही चार गैस सिलेंडर फटने से आग बहुत तेजी से अन्य मंजिलों तक फैल गई.'
दीवार से नीचे उतरते दिखे लोग
इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को आग लगने के बाद इमारत की दीवार से नीचे उतरते हुए भी देखा गया. बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए कुल सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और जरूरत पड़ने पर और गाड़ियां बुलाई गईं.
यह भी पढ़ें...
16 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
चीफ फायर ऑफिसर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि आग के कारण ऊपरी मंजिल पर कई लोग फंस गए थे. जिन्हें बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि 'हमने करीब 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है जिनमें चार महिलाएं, दो बच्चे और एक कुत्ता भी शामिल है.'हालांकि इस हादसे में 10 से अधिक लोग झुलस गए हैं. आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: NCR, पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट... छठ पर मौसम को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट











