Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मानक नगर थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ रेप का गंभीर आरोप लगा है. परिजनों का दावा है कि घर के पास से ही एक अधेड़ उम्र का शख्स उसे बहला-फुसलाकर स्कूटी पर ले गया और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. वहीं, इस पूरे मामले में पीड़िता के परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता की बहन का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है. साथ ही उनका यह भी आरोप है कि पुलिस इस केस में आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस पर उठे गंभीर सवाल
पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने लड़की को ढूंढने में जानबूझकर देरी की. लड़की शाम करीब 6 बजे गायब हुई थी और रात 3:30 बजे बरामद कर ली गई थी. लेकिन परिवार को इसकी सूचना सुबह 11 बजे दी गई. पीड़िता की बहन ने बताया कि जब उनकी बहन मिली तो उसकी हालत बेहद दयनीय थी और उसे लगातार ब्लीडिंग हो रही थी.
लड़की दर्द से तड़पती रही
इस दौरान लड़की दर्द से तड़पती रही, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. परिवार का यह भी दावा है कि आरोपी ने उनकी बहन को स्कूटी पर बैठाने के लिए चार बार उसके आसपास चक्कर लगाया और लालच देकर अपने साथ ले गया. पीड़िता की बहन ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस ने बयान में ये कहा
एसीपी कैंट ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वही इंस्पेक्टर मानक नगर ने बताया कि पूरा मामला 2 नवंबर का है जब परिवार वालों ने गुमशुदगी की पहले रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद लड़की को बरामद कर लिया गया. पीड़िता की हालत को देख उसका मेडिकल करवाया गया है.
यहां नीचे देखें पीड़िता की बहन ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें: सेक्रेटरी ने शारीरिक संबंध बनाने को कहा, मना करने पर फ्लैट में घुसकर पीटा... शालू चौरिसया संग ये क्या हुआ?
ADVERTISEMENT









