पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में की तारीफ, तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया धन्यवाद

भाषा

• 05:41 AM • 28 Aug 2023

Yogi Adityanath news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में जी-20 ‘क्विज’ (प्रश्नोत्तरी) में 800 स्कूलों के 1.25 लाख छात्रों की भागीदारी कर…

UPTAK
follow google news

Yogi Adityanath news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में जी-20 ‘क्विज’ (प्रश्नोत्तरी) में 800 स्कूलों के 1.25 लाख छात्रों की भागीदारी कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की सराहना करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की गयी एक पोस्ट में कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वाराणसी में आयोजित हुए G-20 क्विज में 800 स्कूलों के 1.25 लाख विद्यार्थियों की भागीदारी से बने विश्व रिकॉर्ड की आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सराहना की है. जी 20 कार्यक्रमों के प्रति नई पीढ़ी की यह रुचि और उनमें उसकी सहभागिता देश के विकास का प्रतिबिंब है. प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन.’

यह भी पढ़ें...

आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि राज्य की बेटियों- प्रगति और प्रियंका ने विश्वविश्वविद्यालय खेलों में पदक जीते हैं और वैश्विक मंच पर भारत माता को गौरवान्वित किया है. उन्होंने इसी सिलसिले में एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘…..वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली प्रदेश की बेटियां प्रगति और प्रियंका देश का गौरव हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा आज मन की बात कार्यक्रम में इन बेटियों के उल्लेख से लाखों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.”

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में, उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने डेयरी सेक्टर को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं. आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा ‘वाराणसी मिल्क यूनियन’ के माध्यम से वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्र के अन्नदाता किसानों के जीवन में आई समृद्धि और उनकी आय में निरंतर हो रही वृद्धि का उल्लेख इसका प्रमाण है.”

आदित्यनाथ ने यह भी कहा, ”मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आज ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के अंतर्गत सितंबर में देश के गांव-गांव में, हर घर से मिट्टी जमा करने के अभियान और अक्टूबर में ‘अमृत कलश यात्रा’ में सम्मलित होने का आह्वान किया है. आजादी के अमृत काल में देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव के साथ 140 करोड़ देश वासियों को जोड़ने जा रही है.’

    follow whatsapp
    Main news