इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स-गुजरात टाइटंस के बीच IPL मैच देख रहे थे मोहम्मद नबील, उनके साथ क्या कांड हुआ?

Lucknow News: मोहम्मद नबील शनिवार के दिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का IPL मैच देख रहे थे. वह अपने फेवरेट निकोलस पूरन को देखने के लिए स्टेडियम आए थे. मगर उनके साथ गजब कांड हो गया.

Lucknow

आशीष श्रीवास्तव

13 Apr 2025 (अपडेटेड: 13 Apr 2025, 11:31 AM)

follow google news

Lucknow News: शनिवार के दिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले को लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता और गुजरात टाइटंस को हार का मुंह देखना पड़ा. आईपीएल मैच में निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की. मगर इस दौरान हादसा भी हो गया. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ जुपर जायंट्स के बैट्समैन निकोलस पूरन ने छक्का लगाया और गेंद जाकर एक दर्शक को लगी. बता दें कि दर्शक गंभीर तौर से घायल हो गया और उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. आरोप है कि दर्शक की मदद के लिए स्टेडियम स्टॉफ की तरफ से या क्रिकेट टीम की तरफ से कोई सामने नहीं आया.

दर्शक हुआ गंभीर घायल

बता दें कि मोहम्मद नबील लखनऊ को स्पोर्ट कर रहे थे और इकाना में अपने पसंदीदा खिलाड़ी निकोलस पूरन को देखने के लिए आए थे. इसी दौरान निकोलस पूरन ने छक्का मारा और बोल सीधा उनके सिर पर आकर लगी. इस दौरान उनका सिर गंभीर तौर से फट गया.
पीड़ित का आरोप है कि गंभीर घायल होने के बाद किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. उनकी मदद के लिए ना क्रिकेट टीम के लोग आए और ना ही स्टेडियम के लोग पहुंचे. उनके दोस्त ही उन्हें वहां से लेकर अस्पताल गए.

ये भी पढ़ें: शर्ट का बटन खोलकर कोर्ट गए थे एडवोकेट अशोक पांडे, HC की लखनऊ बेंच ने सीधे जेल की कैद में ही भेज दिया!

8 टांके लगे

बता दें कि पीड़ित के सिर पर 8 टांके लगे हैं. अभी भी घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित का कहना है कि उनके प्रति किसी ने भी संवेदना नहीं दिखाई और ना ही कोई मदद के लिए आगे आया.
 

    follow whatsapp