UP News: लखनऊ के एक दारोगा ने 2-2 शादियां की हुई थी. वह लखनऊ में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते थे तो उनकी पहली पत्नी उनके गृह नगर में ही रहती थी. दारोगा की पहली पत्नी से 3 बेटियां और 1 बेटा है. अब अचानक दारोगा की मौत हो गई. इसके बाद लखनऊ में जो हुआ, उसने पुलिस को भी परेशान कर दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल दारोगा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मानी जा रही है. मौके पर पहली पत्नी भी पहुंच गई. पहले तो दोनों पत्नियों के बीच शव को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद पहली पत्नी और उसके परिवार ने दूसरी पत्नी पर दारोगा की हत्या करने का आरोप लगा दिया. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत वैसे ही हुई थी. ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिर पुलिस ने शव किसे सौंपा? ये भी आगे जान लीजिए..
लखनऊ में रहते थे दारोगा संजय कुमार पाठक
मृत दरोगा की पहचान 54 वर्षीय संजय कुमार पाठक के रूप में हुई है. वह मूल रूप से जौनपुर के मछली शहर के रहने वाले थे. फिलहाल में उरई कोतवाली नगर में तैनात थे. संजय लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आदिल नगर में अपनी दूसरी पत्नी आराधना अंसारी के साथ रह रहे थे.
सोमवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मगर यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पुलिस आई. पुलिस ने मौत को संदिग्ध परिस्थितियों में माना और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
शव को लेकर दोनों पत्नियां लड़ पड़ीं
बता दें कि मंगलवार को जैसे ही शव पोस्टमॉर्टम हाउस से बाहर आया, शव को लेकर दोनों पत्नियां आमने-सामने आ गईं. पहली पत्नी चंद्रकुमारी पाठक अपनी तीनों बेटियों और बेटे को लेकर खड़ी हो गईं और शव उन्हें सौंपने की मांग करने लगीं.
दूसरी पत्नी आराधना अंसारी भी शव को लेकर मांग करने लगीं और दोनों महिलाएं अपने पति के शव को लेकर भिड़ गईं. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट तक हो गई. इसके बाद पुलिस बीच में आई और शव मृतक के पिता को दे दिया गया.
बेटे ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक दारोगा की पहली पत्नी मछली शहर में ही अपने बच्चों के साथ रहती हैं. दारोगा के बेटे का कहना है कि उसके पिता की हत्या की गई है. उन्हें धीरे-धीरे जहर दिया गया है. उसका कहना है कि संपत्ति विवाद में उसके पिता की हत्या हुई है.
दारोगा के बेटे आशीष ने बताया कि उन्हें पता चला था कि पिता ने अपने दस्तावेजों में अपनी दूसरी पत्नी का नाम दर्ज कराया है. इसके बाद उनकी तरफ से उरई एसएसपी के पास शिकायत दर्ज करवाई गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ दारोगा की दूसरी पत्नी आराधना अंसारी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि उनके पति की मौत स्वास्थ्य कारणों की वजह से ही हुई है.
पोस्टमॉर्टम में क्या सामने आया?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल, परिवार की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. डॉक्टरों ने दिल और विसरा को जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है. रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.
ADVERTISEMENT
