राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां अमीनाबाद थाने के थाना प्रभारी सुनील कुमार दुकानदारों को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया है और लोगों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर मार्केट में कानून व्यवस्था के नाम पर इस तरह की मारपीट कैसे हुई.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार अमीनाबाद मार्केट में बाहर लगी दुकानों को अंदर करवाने पहुंचे थे. इसी दौरान दुकानदारों के साथ उनकी हाथापाई होती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर रास्ता खुलवाने के लिए आगे बढ़ रहे लोगों को थप्पड़ मार रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि वे अपना सामान अंदर कर रहे थे तभी थाना प्रभारी ने बिना किसी कारण हाथ उठा दिया और मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस की प्रतिक्रिया
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है लेकिन वीडियो की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
मार्केट में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पुलिसकर्मी के इस व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो.
ADVERTISEMENT









