लखनऊ में नर्सिंग की छात्रा से ई-रिक्शा में हुई छेड़छाड़, जानें इस वारदात को किसने अंजाम दिया

Lucknow News: लखनऊ में एक नर्सिंग छात्रा के साथ ई-रिक्शा में छेड़छाड़ और जबरदस्ती की कोशिश हुई. छात्रा ने बचने के लिए रिक्शा से छलांग लगा दी और गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आशीष श्रीवास्तव

• 03:57 PM • 23 May 2025

follow google news

Lucknow News: लखनऊ में एक नर्सिंग की छात्रा के साथ ई-रिक्शा में छेड़छाड़ और हैवानियत की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी मिली है कि सोमवार शाम को अकेली छात्रा के साथ तीन युवकों ने ई-रिक्शा में बैठकर अश्लील हरकतें और जबरदस्ती करने की कोशिश की. छात्रा ने अपनी जान बचाने के लिए चलते हुए ई-रिक्शा से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ की रहने वाली यह छात्रा कुर्सी रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है. सोमवार शाम वह अपने मामा के घर बर्लिंगटन इलाके में गई थी. वापस लौटते समय बर्लिंगटन चौराहे से टेढ़ी पुलिया जाने के लिए वह एक ई-रिक्शा में सवार हुई. जिसके बाद निशातगंज पहुंचने पर ई-रिक्शा अचानक रुका और चालक अपनी सीट छोड़कर छात्रा के बगल में बैठ गया. चालक का एक साथी रिक्शा चलाने लगा. जबकि छात्रा अपने फोन में व्यस्त थी और उसने इस बात पर ध्यान नहीं दिया. जब छात्रा ने टेढ़ी पुलिया पर रुकने को कहा, तो ई-रिक्शा रुकने की बजाय तेज रफ्तार से कुर्सी रोड की ओर दौड़ने लगा.

रिक्शा चालक समेत तीन और लोगों ने की छात्रा के साथ छेड़-छाड़

इस दौरान ई-रिक्शा में बैठे युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. जब छात्रा ने विरोध किया और चिल्लाने लगी, तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया. बता दें कि इसके बाद ई-रिक्शा सुनसान गली की ओर बढ़ा. डर के मारे छात्रा ने अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए चलते हुए रिक्शा से छलांग लगा दी. गिरने से उसके सिर, हाथ और घुटनों पर गंभीर चोटें आईं हैं.

घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया

घटना के पास जनता हॉस्पिटल के सामने रहने वाली गीता वाल्मीकि ने बताया कि उन्होंने एक लड़की को चीखते हुए ई-रिक्शा से कूदते देखा था. उन्होंने आगे बताया कि  लड़की खून से लतपत थी. आसपास के लोग तुरंत मदद को आए और छात्रा को जनता अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक इलाज हुआ. घायल छात्रा की हालत गंभीर बताई गई है.

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर टेढ़ी पुलिया से लेकर घटना स्थल तक के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनसे आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने फैजुल्लागंज निवासी ई-रिक्शा चालक सत्यम सिंह और उसके तीन साथियों, अनुज गुप्ता उर्फ आकाश, रंजीत चौहान और अनिल सिन्हा को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि चालक सत्यम सिंह पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: यूपी में इस जगह पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह गाड़ियों में डाल दिया गया पानी, शॉकिंग जानकारी सामने आई

 

 

    follow whatsapp