उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया. खबर है कि करीब 20-22 कुत्तों ने दोनों को नोच-नोच कर घायल कर दिया. इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां लड़के की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन की हालत गंभीर है. घटना से नाराज परिजनों ने रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया और नगर निगम के अधिकारी सहित मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही.
ADVERTISEMENT
जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित मुसहिब गंज में रहने वाले शबाब हैदर का 8 साल का बेटा मोहम्मद हैदर और 5 साल की बेटी जन्नत घर के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने दोनों पर हमला बोल दिया. इस हमले के चलते दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए.
वहीं, इस दौरान रोने चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने कुत्तों को भगाया और दोनों घायल बच्चों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.
इसके बाद नाराज परिजनों ने रोड जाम कर नगर निगम के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने नगर निगम में शिकायत कर कई बार कुत्तों को भगाने की अपील की, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों नगर निगम आयुक्त, जोनल इंचार्ज, मेयर संयुक्ता भाटिया के खिलाफ केस दर्ज करने और मुआवजे की मांग की है.
सहारनपुर: 5 साल की मासूम को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला, खेत में मिली लाश
ADVERTISEMENT
