लखनऊ में LDA दे रहा है 1, 2, 3 BHK सरकारी फ्लैट्स पर 2 लाख रुपये तक की छूट, देर होने से पहले जानिए स्कीम

Lucknow LDA Government Flats: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 22 सितंबर से 22 अक्टूबर 2025 तक सरकारी फ्लैट्स पर 1 से 2 लाख रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है. देखें पूरी स्कीम.

Lucknow LDA News

अंकित मिश्रा

21 Sep 2025 (अपडेटेड: 21 Sep 2025, 04:24 PM)

follow google news

Lucknow LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना के तहत फ्लैट खरीदने पर 1 से 2 लाख रुपये तक की सीधी छूट देने का ऐलान किया है. ये ऑफर 22 सितंबर से 22 अक्टूबर 2025 तक वैध रहेगा. यानी पूरे एक महीने तक आप अपने सपनों का घर पहले से ज्यादा सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह खास ऑफर जनहित में खोला गया है. खास बात ये है कि पहले से दी जा रही सभी छूटें इस ऑफर के साथ मिलेंगी. यानी बचत डबल होगी.

यह भी पढ़ें...

इस योजना में 20 से 50 लाख कीमत वाले फ्लैट पर 1 लाख रुपये की छूट, 50 से 75 लाख के फ्लैट पर 1.5 लाख रुपये की छूट और 75 लाख से ज्यादा कीमत वाले फ्लैट पर 2 लाख रुपये की छूट मिलेगी. एलडीए की योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफीट के 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 22 लाख से 1.08 करोड़ रुपये तक है. 

सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 25 फीसदी भुगतान और आम नागरिकों को 35 फीसदी भुगतान करने पर कब्जा मिल जाएगा. गोमती नगर, जानकीपुरम, प्रियदर्शिनी, अलीगंज, कानपुर रोड, देवपुर पारा और शारदा नगर योजनाओं में ये फ्लैट मौजूद हैं. सबसे बड़ी बात कोई भी व्यक्ति अब एक से ज्यादा फ्लैट भी खरीद सकता है. 

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की मण्डोला योजना में 8 लाख से कम में खरीदें 44.73 वर्ग मीटर के सरकारी फ्लैट्स, जानें सारी डिटेल्स

    follow whatsapp