लखनऊ में डायल-112 की टेलीकॉलर साक्षी वर्मा कहां गायब हो गई? आखिरी बार 29 अगस्त को यहां देखी गई थी

Lucknow Crime News: लखनऊ में एक टेलीकॉलर साक्षी वर्मा 29 अगस्त से लापता है. इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती के बाद वह अपने दोस्त के साथ रिवर फ्रंट गई थी, जहां झगड़े के बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई.

Lucknow Crime News

आशीष श्रीवास्तव

20 Sep 2025 (अपडेटेड: 20 Sep 2025, 06:15 PM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ में डायल-112 पर काम करने वाली टेलीकॉलर साक्षी वर्मा बीते 29 अगस्त से लापता है. पुलिस के लिए यह मामला एक रहस्य बन गया है, जिसकी गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है. साक्षी गुमशुदगी के बाद से उसके परिजन से लेकर दोस्त सब परेशान हैं.  पुलिस जांच में तो जुटी हुई है लेकिन कोई कामयाबी अभी तक हाथ नहीं लग सकी है. सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि आखिर साक्षी वर्मा कहां है?

यह भी पढ़ें...

इंस्टाग्राम से हुई थी सचिन की साक्षी से दोस्ती

जानकारी के मुताबिक, साक्षी और सचिन की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. 29 अगस्त की रात वे दोनों स्कूटी से लखनऊ के रिवर फ्रंट गए थे. पुलिस के अनुसार, वहां किसी तीसरे शख्स को लेकर दोनों में जमकर झगड़ा हुआ. यह तीसरा शख्स साक्षी का रिश्तेदार बताया जा रहा है. झगड़े के बाद सचिन ने साक्षी का मोबाइल छीन लिया और वापस घर लौट आया. सचिन का कहना है कि इसके बाद उसे कुछ नहीं पता कि साक्षी कहां गई. पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

लखनऊ से गाजीपुर तक तलाशी अभियान, फिर भी नहीं मिला सुराग

साक्षी की तलाश में पुलिस ने लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक गोमती नदी में कई बार सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस को अब भी यह समझ नहीं आ रहा है कि झगड़े के बाद आखिर हुआ क्या और साक्षी कहां लापता हो गई है? पुलिस के लिए यह मामला एक मिस्ट्री बन गया है, जो सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ के विदेश और देवेश यादव ने कर दी अपने जीजा शनि रावत की निर्मम हत्या, बहन की लव मैरिज से थे खफा

    follow whatsapp