हर्ष मिश्रा, प्रिंस वर्मा, रोहित पटेल और स्वाति... इन चारों ने लखनऊ के प्लासियो मॉल में फायरिंग कर मचाया बवाल, फिर ये हुआ 

Lucknow Crime News: लखनऊ के प्लासियो मॉल में फायरिंग और मारपीट का मामला सामने आया है. क्लब में घुसने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरी मामला खबर में आगे विस्तार से जानिए.

Lucknow Crime News

आशीष श्रीवास्तव

21 Sep 2025 (अपडेटेड: 21 Sep 2025, 10:00 AM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित प्लासियो मॉल में 19 और 20 सितंबर की दरमियानी रात जमकर हंगामा हुआ. क्लब में घुसने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई फायरिंग और मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें...

क्या हुआ था?

यह घटना 19 और 20 सितंबर की रात की है. जानकारी के अनुसार, कुछ लोग प्लासियो मॉल के टॉनिक क्लब में जाना चाहते थे. क्लब में घुसने को लेकर बाउंसर्स और लड़कों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि बाउंसर्स ने उन्हें बाहर जाने को कहा, जिस पर बहस काफी बढ़ गई. आरोप है कि इसी दौरान हर्ष मिश्रा ने रोहित पटेल की लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. फायरिंग कर भाग रहे कार सवारों को मॉल के गार्ड्स ने बाहर रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये हैं गिरफ्तार आरोपियों के नाम

पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हर्ष मिश्रा, प्रिंस वर्मा, रोहित पटेल और स्वाति हैं. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं. घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि पहले इसे हवाई फायरिंग माना जा रहा था, लेकिन अब यह आशंका है कि गोली गार्ड की पीठ में लगी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायरिंग का मामला दर्ज किया है. वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे गार्डों के खिलाफ भी FIR दर्ज की जा रही है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

यहां देखें फायरिंग का वीडियो:

ये भी पढ़ें: लखनऊ में डायल-112 की टेलीकॉलर साक्षी वर्मा कहां गायब हो गई? आखिरी बार 29 अगस्त को यहां देखी गई थी

    follow whatsapp