Lucknow LDA News: अगर आपको लखनऊ की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करना पसंद है, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने एक अनोखी फोटोग्राफी प्रतियोगिता की घोषणा की है. इस प्रतियोगिता का मकसद सिर्फ लखनऊ की सुंदर जगहों को दिखाना नहीं, बल्कि शहर के विकास और सौंदर्यीकरण को तस्वीरों के जरिए भी पेश करना है. इस कम्पटीशन में 10 हजार रुपये तक इनाम मिलेगा.
ADVERTISEMENT
क्या है LDA की इस प्रतियोगिता की थीम?
LDA ने इस प्रतियोगिता की थीम 'लखनऊ की असली वाइब' रखी है. इसका मतलब है कि आपको केवल ऐतिहासिक इमारतें या पार्क नहीं, बल्कि उन तस्वीरों को खींचना है जो शहर के बदलते स्वरूप, नए प्रोजेक्ट्स और चल रहे विकास कार्यों को दर्शाती हों. यह एक ऐसा मौका है जहां आप अपने कैमरे से अपनी कला का प्रदर्शन कर इनाम जीत सकते हैं.
क्या है इनाम और आवेदन की प्रक्रिया?
इस प्रतियोगिता में जीतने वालों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं:
- पहला पुरस्कार: 10,000 रुपये
- दूसरा पुरस्कार: ₹8,000 रुपये
- तीसरा पुरस्कार: ₹6,000 रुपये
अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इस प्रतियोगिता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप LDA की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. तो देर किस बात की जल्द ही अपने कैमरे को उठाइए और लखनऊ की असली 'वाइब' को कैद कीजिए.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में लुलु मॉल के पास खरीदें 1 BHK और 2 BHK सरकारी फ्लैट्स... सभी मकानों को रेट और साइज देखिए
ADVERTISEMENT
