सऊदी से लौट रही फ्लाइट के शौचालय में सिगरेट पीने लगे लखनऊ के मोहम्मद नासिर, धुआं निकला तो उनका हुआ ये हाल

इंडिगो की दम्माम-लखनऊ फ्लाइट में बुधवार को एक गंभीर मामला सामने आया. लखनऊ के रहने वाले 47 साल के मोहम्मद नासिर को फ्लाइट के शौचालय में सिगरेट पीने के आरोप में लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया.

Cigarette: सांकेतिक तस्वीर

यूपी तक

• 08:39 AM • 19 Sep 2025

follow google news

इंडिगो की दम्माम-लखनऊ फ्लाइट में बुधवार को एक गंभीर मामला सामने आया. लखनऊ के रहने वाले 47 साल के मोहम्मद नासिर को फ्लाइट के शौचालय में सिगरेट पीने के आरोप में लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया. मोहम्मद नासिर की ये कारगुजारी एयरलाइन और पैसेंजर्स के लिए कुछ समय के लिए डराने वाली भी साबित हुई. 

यह भी पढ़ें...

फ्लाइट में धुआं निकलते ही मचा हड़कंप

घटना उस वक्त हुई जब सऊदी अरब के दम्माम से लखनऊ आ रही इंडिगो फ्लाइट का शौचालय अंदर से धुएं से भर गया. क्रू मेंबर्आस और यात्रियों ने जब धुआं देखा तो फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत फ्लाइट क्रू ने जांच की तो शौचालय में एक यात्री सिगरेट पीता मिला.

आरोपी की पहचान मोहम्मद नासिर, निवासी ताजीखाना, रकाबगंज, लखनऊ के रूप में हुई. नासिर दिहाड़ी मजदूर हैं और सऊदी से वतन लौट रहे थे. एयरलाइन की शिकायत पर जैसे ही विमान लखनऊ पहुंचा, उसे चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

नासिर से कंट्रोल नहीं हुई तलब

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में नासिर ने स्वीकारा कि फ्लाइट के दौरान वह सिगरेट पीने की इच्छा पर नियंत्रण नहीं रख पाए और शौचालय में जाकर सिगरेट पी ली. सरोजनी नगर थाने के प्रभारी रजदेव प्रजापति ने बताया कि विमानन नियमों के तहत सभी उड़ानों में सिगरेट पीना सख्त वर्जित है. नासिर को कानूनी औपचारिकताओं के बाद आरोपित किया गया और फिर रिहा कर दिया गया.

क्या कहता है कानून?

एविएशन के नियमों के मुताबिक यात्री विमान में किसी भी प्रकार का धूम्रपान नहीं कर सकते. ऐसा करना ना सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है बल्कि इसके लिए जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

FAQs: फ्लाइट के दौरान अक्सर पूछे जाने वाले 3 सवाल

1. क्या फ्लाइट में सिगरेट या वाइपिंग मुमकिन है?


नहीं, उड़ानों के दौरान सिगरेट, ई-सिगरेट या वाइपिंग सख्त तौर पर प्रतिबंधित है. नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना और गिरफ्तारी हो सकती है.

2. क्या फ्लाइट के शौचालय में फायर अलार्म लगा होता है?


हां, लगभग सभी यात्री विमानों के शौचालय में धूम्रपान डिटेक्टर (फायर अलार्म) लगे होते हैं, ताकि सुरक्षा में कोई चूक ना हो.

3. अगर फ्लाइट में नियम तोड़ दिए जाएं तो क्या कार्रवाई होती है?


एयरलाइन कर्मचारी तुरंत मामले की सूचना देते हैं. फ्लाइट लैंडिंग के बाद नियम तोड़ने वाले यात्री को स्थानीय पुलिस के हवाले किया जाता है और उस पर कानून के अनुसार जुर्माना या कानूनी कार्रवाई होती है.

ये भी पढ़ें: अब सभी मामलों में सपा नेता आजम खान को कोर्ट से मिली जमानत... इतने दिन बाद आ सकते हैं जेल के बाहर

 

    follow whatsapp