Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow Crime News) से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कश्मीरी ड्राई फ्रूट सेलर से बदतमीजी करते हुए नजर आ रह हैं. वह कश्मीरी ड्राई फ्रूट सेलर युवकों को प्रताड़ित करने की कोशिश करते हैं. वह उन्हें धमकाते हैं और जगह खाली करने के लिए भी कहते हैं. फिर उनपर राष्ट्रीयता साबित करने का भी दबाव कश्मीरी युवकों पर बनाते हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अपनी राष्ट्रीयता को लेकर इन कश्मीरी युवकों ने जो जवाब इन युवकों को दिया है, वह काफी वायरल हो रहा है. नीचे खबर में जानिए कश्मीरी युवाओं ने राष्ट्रीयता को लेकर ऐसा क्या जवाब दे दिया?
ये भी पढ़ें: तौहीद के सिर और गर्दन पर किए थे 14 वार, उसकी पैंट में मिले लोगो ने राशिद-आनंद तक पहुंचवाया तो खुली खौफनाक क्राइम कुंडली
कहां से आई है ये वीडियो?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो लखनऊ के पुराने जेल रोड की है. यहां कुछ कश्मीरी युवक ड्राई फ्रूट सेल कर रहे थे. तभी वहां 4 से 5 युवक आ जाते हैं और इनसे विवाद करना शुरू कर देते हैं.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक कश्मीरी युवकों को धमकाते हैं और कहते हैं कि वहां जगह खाली कर दें. इसी दौरान वह युवक कश्मीरी युवकों पर दबाव बनाते हैं कि वह कैमरे के सामने अपनी राष्ट्रीयता साबित करें. वह प्रेशर बनाते हैं कि वह खुद को हिंदुस्तानी साबित करें.
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कश्मीरी युवकों से कहता है, हम सीना ठोक के कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं. वह कश्मीरी युवकों से आगे कहता है, तुम भी बोलो. इसके जवाब में एक कश्मीरी युवक सामने आता है और कहता है कि हम भी हैं. हम भी सीना ठोक के कहते हैं कि हिंदुस्तानी हैं. कश्मीरी युवक आगे कहता है, हम ये वैसे भी कह सकते हैं. वीडियो में ये क्यों कहे?
जय श्रीराम का नारा लगवाने का दबाव बनाया
हमारे सहयोगी आज आज ने जब पीड़ित कश्मीरी विक्रेताओं से घटना को लेकर बात की तो पता चला कि ये मामला 10 दिन पुराना है. यहां 4 से 5 लोग आ गए थे. वह देशभक्ति को लेकर सवाल पूछने लगे. फिर जय श्रीराम का नारा लगवाने का दबाव बनाने लगे. फिर कहा कि यहां से हट जाओ वरना गाड़ी से उठवा लेंगे.
डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर (डीसीपी सेंट्रल) विक्रांत वीर ने कहा, जो भी व्यापारियों को प्रताड़ित करेगा, उसकी पहचान करके, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस मामले की भी जांच जारी है.
ADVERTISEMENT









