Pawan Singh News:लखनऊ में एक बर्थडे पार्टी के दौरान भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के अचानक भड़कने से हड़कंप मच गया. भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के इस कार्यक्रम में पवन सिंह के नाराज होने का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. बताया गया है कि पार्टी में भीड़ में से किसी की टिप्पणी पर पवन सिंह अचानक गुस्से में आ गए थे. वीडियो में पवन सिंह माइक लेकर मंच से आगे बढ़ते हुए नजर आए. तनाव इतना बढ़ गया कि वीडियो में पीछे से आवाज सुनाई दी, 'भइया को रोके नहीं तो मार देंगे.' इस दौरान कई लोग पवन सिंह को चारों ओर से घेरते हुए दिखे.
ADVERTISEMENT
'आज कुछ अच्छा सुनने के मूड में हूं'
सामने आए वीडियो में पवन सिंह ने मंच से कहा, "मैं आज कुछ अच्छा सुनने के मूड में हूं." इसके बाद वे और अधिक भड़क गए. हालात बिगड़ते देख बाउंसर्स और सुरक्षा कर्मियों को तुरंत दखल देना पड़ा. बताया जा रहा है कि बाउंसर्स ने एक युवक को पकड़कर बाहर निकाला और तब छोटी धक्का-मुक्की भी हुई.
फिर गुंजन सिंह ने बीच-बचाव कर संभाला मोर्चा
जब माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया, तो भोजपुरी गायक गुंजन सिंह खुद मंच से नीचे उतर आए. उन्होंने पवन सिंह को समझाया-बुझाया और वापस मंच पर ले गए. दर्शकों और सुरक्षा कर्मियों के संयुक्त प्रयास के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका, हालांकि इस घटना के बाद पार्टी की रौनक पूरी तरह बदल गई.
महिमा सिंह की मौजूदगी ने बढ़ाई चर्चा
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक और बात ने सबका ध्यान खींचा. मंच पर पवन सिंह के पास महिमा सिंह भी नजर आईं. उनकी मौजूदगी के बाद से पवन सिंह और महिमा सिंह के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया और फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं. फिलहाल मंच से पवन सिंह को भड़काने वाला शख्स कौन था, इसे लेकर भी कयासों का दौर जारी है.
ADVERTISEMENT









