आगरा के थाने में पुलिसवालों और वकीलों के बीच हो गई गुत्थम-गुत्था वाली भिड़ंत, बमचक बवाल का पूरा सीन ऐसा रहा

Agra Police and Lawyers Fight: आगरा के थाना न्यू आगरा में पुलिस और वकीलों के बीच जमकर हाथापाई. तहरीर देने पहुंचे अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल. पुलिस ने शुरू की जांच.

Agra Police and Lawyers Fight

नितिन उपाध्याय

23 Jan 2026 (अपडेटेड: 23 Jan 2026, 06:18 PM)

follow google news

Agra Police and Lawyers Fight: आगरा में बुधवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने पुलिस और वकीलों के बीच तनाव पैदा कर दिया. थाने के अंदर ही पुलिस और वकीलों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा तब और बढ़ गया जब दोनों हाथापाई करने लगे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, मामला एक वकील के साथ हुई घटना से जुड़ा है. इसी सिलसिले में कई वकील अपनी शिकायत और तहरीर देने के लिए न्यू आगरा थाने में पहुंचे थे. हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. 

यह भी पढ़ें...

क्या है विवाद की वजह?

बताया जा रहा है कि थाने में एक पक्ष की तरफ से वकील पहुंचे थे. आरोप है कि वकील द्वारा दूसरे पक्ष की एक महिला के साथ अभद्रता की गई. जब थाने में तैनात पुलिस वालों ने अभद्रता करने वाले वकील को रोकने की कोशिश की तो मामला बिगड़ गया.  वकील के साथ अभद्रता होने की सूचना जैसे ही बाकी साथियों को मिली, बड़ी संख्या में वे सभी थाने पहुंच गए.

मामला जब गंभीर हुआ तो अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

थाने के भीतर बढ़ती खींचतान और हाथापाई को देख थाना प्रभारी और डिविजन चौकी इंचार्ज ने मोर्चा संभाला. उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस विवाद के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि वायरल वीडियो और घटना की पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ संबंधित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp