अब सभी मामलों में सपा नेता आजम खान को कोर्ट से मिली जमानत... इतने दिन बाद आ सकते हैं जेल के बाहर
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को अब सभी मामलों में जमानत मिल गई है. हालिया उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर कब्जे के मामले में दर्ज मुकदमे में बरी किया है. खबर में आगे जानिए वह कितने दिन बाद जेल से बाहर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (फोटो: चंद्रदीप कुमार)
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर कब्जे के मामले में दर्ज मुकदमे में आजम खान की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है. इस मामले में जमानत अर्जी मंजूर होने के बाद आजम खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. क्योंकि अब किसी भी दूसरे मामले में आजम खान की जमानत अर्जी लंबित नहीं है. आजम खान के अधिवक्ता मोहम्मद खालिद के मुताबिक जजमेंट अपलोड होने के बाद जमानत की प्रक्रिया पूरी करने और जेल तक रिहाई परवाना पहुंचने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है. इसके बाद मोहम्मद आजम खान जेल से बाहर आ जाएंगे.









